CPSE ETF की अतिरिक्त बिक्री 19 मार्च को, सरकार जुटाएगी 3,500 करोड़ रुपये

additional-sale-of-cpse-etf-on-march-19
[email protected] । Mar 13 2019 2:18PM

अधिकारियों ने कहा, ‘‘ईटीएफ की अतिरिक्त पेशकश 19 मार्च को आएगी। निर्गम का मूल आकार 3,500 करोड़ रुपये होगा। इसमें अतिरिक्त अभिदान रखने की अनुमति होगी।’’

नयी दिल्ली। सरकार 19 मार्च को सीपीएसई एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) की अतिरिक्त पेशकश को जारी कर सकती है, जिससे उसे कम से कम 3,500 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि अनुवर्ती निर्गम के जरिये ईटीएफ की बिक्री में 5,000 करोड़ रुपये तक का ग्रीन-शू विकल्प रखने की सुविधा होगी।

इसे भी पढ़ें: भारत में E-commerce नीतियों में बदलाव पर वैश्विक कारोबारियों ने जताई चिंता

अधिकारियों ने कहा, ‘‘ईटीएफ की अतिरिक्त पेशकश 19 मार्च को आएगी। निर्गम का मूल आकार 3,500 करोड़ रुपये होगा। इसमें अतिरिक्त अभिदान रखने की अनुमति होगी।’’ 

इसे भी पढ़ें: ई-कॉमर्स नीति के नये प्रारूप में पारदर्शिता पर रहेगा जोर: प्रभु

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़