CPSE ETF की अतिरिक्त बिक्री 19 मार्च को, सरकार जुटाएगी 3,500 करोड़ रुपये
अधिकारियों ने कहा, ‘‘ईटीएफ की अतिरिक्त पेशकश 19 मार्च को आएगी। निर्गम का मूल आकार 3,500 करोड़ रुपये होगा। इसमें अतिरिक्त अभिदान रखने की अनुमति होगी।’’
नयी दिल्ली। सरकार 19 मार्च को सीपीएसई एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) की अतिरिक्त पेशकश को जारी कर सकती है, जिससे उसे कम से कम 3,500 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि अनुवर्ती निर्गम के जरिये ईटीएफ की बिक्री में 5,000 करोड़ रुपये तक का ग्रीन-शू विकल्प रखने की सुविधा होगी।
इसे भी पढ़ें: भारत में E-commerce नीतियों में बदलाव पर वैश्विक कारोबारियों ने जताई चिंता
अधिकारियों ने कहा, ‘‘ईटीएफ की अतिरिक्त पेशकश 19 मार्च को आएगी। निर्गम का मूल आकार 3,500 करोड़ रुपये होगा। इसमें अतिरिक्त अभिदान रखने की अनुमति होगी।’’
इसे भी पढ़ें: ई-कॉमर्स नीति के नये प्रारूप में पारदर्शिता पर रहेगा जोर: प्रभु
CPSE ETF 4th series of 3500 crores with along with Green shoe can go up to 10,000 crores
— Purvang (@Purvang41243290) March 12, 2019
Anchor opens on 19th March
Non Anchor on 20th & 22nd March
21st March being holiday, last day would be 22nd March
Tentative
Govt Official: 2nd Tranche Of CPSE ETF For FY19 To Be Launched On Mar 19
— BTVI Live (@BTVI) March 12, 2019
CPSE ETF To Remain Open For 3 Days Till March 22
CPSE Issue Size Fixed At Rs 3,500 With Green Shoe Option
DIPAM Aims To Raise Rs 5,000 Cr From CPSE ETF
Discount Of 4% To Be Given To All Investors pic.twitter.com/pRDHFyv26v
अन्य न्यूज़