आगामी वर्षों में भारतीय विमानन बाजार में 800 नए विमान उतरेंगे

[email protected] । Jun 21 2017 11:18AM

भारत के तेजी से बढ़ते विमानन बाजार में आगामी वर्षों में 800 नए विमान उतरेंगे। भारतीय विमानन बाजार दस प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़ रहा है।

भारत के तेजी से बढ़ते विमानन बाजार में आगामी वर्षों में 800 नए विमान उतरेंगे। भारतीय विमानन बाजार दस प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़ रहा है। स्पाइसजेट, इंडिगो, गोएयर और जेट एयरवेज जैसी विमानन कंपनियों ने 800 नए विमानों के आर्डर की तैयारी की है। इसमें से कुछ आर्डर दिए भी जा चुके हैं। इनमें बड़ी संख्या में छोटे विमान शामिल हैं।

फिलहाल भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा 500 विमानों का परिचालन किया जा रहा है। बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने सोमवार और मंगलवार को करीब 60 नए विमानों के लिए शुरुआती करार किए हैं। उसकी प्रतिद्वंद्वी इंडिगो ने भी एयरबस को 430 विमानों के आर्डर दिए हैं। ये आर्डर ए 320 नियो विमानों के लिए हैं जिनकी घोषणा 2011 और 2014 में की गई थी। जनवरी, 2017 में गोएयर ने 72 ए 320 नियो विमानों के आर्डर दिए थे, जबकि नवंबर, 2015 को पूर्ण सेवा एयरलाइन जेट एयरवेज ने 75 बोइंग 737 मैक्स आठ विमानों का आर्डर दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़