सेंसेक्स की टॉप 10 में से 6 कंपनियों का मार्केट कैप 2.4 लाख करोड़ बढ़ा

6-out-of-the-top-10-companies-of-sensex-increased-market-cap-by-2-4-lakh-crores
[email protected] । Nov 17 2019 2:22PM

एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में 929.60 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 3,84,199.95 करोड़ रुपये पर आ गया। शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे रही।

नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस में से छह का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 2.4 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रही। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ। वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, आईटीसी और एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई। सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 1,93,666.73 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ8,16,068.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 15,182.29 करोड़ रुपये बढ़कर9,31,412.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

इसे भी पढ़ें: शेयरों में म्यूचुअल फंड निवेश जनवरी-अक्टूबर के दौरान कम होकर 55,700 करोड़ रहा

एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 12,917.96 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,99,704.93 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का 4,355.08 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,10,012.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 6,430.30 करोड़ रुपये बढकर 3,22,725.86 करोड़ रुपये पर और एसबीआई की 5,488.63 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,87,372.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 6,277.96 करोड़ रुपये घटकर 4,45,355.96 करोड़ रुपये रह गया। इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,932.77 करोड़ रुपये घटकर 3,02,349.51 करोड़ रुपये पर और आईटीसी का 12,041.92 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,07,990.46 करोड़ रुपये पर आ गया।

इसे भी पढ़ें: वैश्विक रुख से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक उछला

एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में 929.60 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 3,84,199.95 करोड़ रुपये पर आ गया। शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएएल, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, इन्फोसिस और एसबीआई का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 33.08 अंक या 0.08 प्रतिशत के लाभ में रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़