Kalpataru Projects International को 2,261 करोड़ रुपये के अनुबंध
कंपनी की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बयान के अनुसार, ‘‘कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) और उसकी अंतरराष्ट्रीय अनुषंगी कंपनियों ने 2,261 करोड़ रुपये के नए अनुबंध हासिल किए हैं।’’ इनमें विदेशी बाजारों में पारेषण व वितरण (टीएंडडी) कारोबार के 2,036 करोड़ रुपये के अनुबंध शामिल हैं।
नयी दिल्ली। कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल और उसकी इकाइयों को 2,261 करोड़ रुपये के अनुबंध (ऑर्डर) मिले हैं। कंपनी की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बयान के अनुसार, ‘‘कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) और उसकी अंतरराष्ट्रीय अनुषंगी कंपनियों ने 2,261 करोड़ रुपये के नए अनुबंध हासिल किए हैं।’’ इनमें विदेशी बाजारों में पारेषण व वितरण (टीएंडडी) कारोबार के 2,036 करोड़ रुपये के अनुबंध शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: Los Angeles, बोस्टन के लिए उड़ानें शुरू करने की योजना बना रही है एयर इंडिया
इसके अलावा कंपनी ने 225 करोड़ रुपये की एक तेल एवं गैस पाइपलाइन परियोजना भी हासिल की है। केपीआईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मनीष मोहनोत ने कहा, ‘‘ हमें अपने टीएंडडी कारोबार में लगातार नए अनुबंध मिल रहे हैं। टीएंडडी कारोबार में नए अनुबंधों से हमारी ‘ऑर्डर बुक’ मजबूत हुई है। इससे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हमारी स्थिति बेहतर हुई है।
अन्य न्यूज़