क्या थी इरफान खान की वो अधूरी ख्वाहिश जो अब कभी पूरी नहीं हो सकेगी?

a
रेनू तिवारी । May 2 2020 4:58PM

जितनी खूबसूरती के साथ इरफान अपना अभिनय करते थे उतना ही खूबसूरत उनका व्यक्तित्व था। इरफान ने हमेशा धर्म-जाति-समुदाय से बढ़कर इंसानियत को अहमियत दी। इरफान के लिए इंसानियत से बढ़कर कुछ नहीं था।

बॉलीवुड के लिए साल 2020 अच्छा साबित नहीं हुआ जहां लॉकडाउन के कारण पूरी तरह से काम रूक गया और फिल्ममेकर्स को करोड़ों का घटा हुआ वहीं दूसरी तरफ सिनेमा ने अपने दो दिग्गज सितारों को खो दिया। मात्र 24 घंटे के अंदर इरफान खान और ऋषि कपूर ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। इस समय बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम का महौल है। बात करते है दिग्गज अभिनेता इरफान खान की तो इरफान खान ऐसे अभिनेता थे जो एक्टिंग को एक नये दर्जे पर लेकर गये। पर्दे पर जब वह किसी किरदार को निभाते थे तो वह उस किरदार में डूब जाते थे। अपनी आंखों से इमोशन के भाव बताने वाले इरफान खान जैसे कलाकार सदी में बस एक बार आते हैं। जितनी खूबसूरती के साथ इरफान अपना अभिनय करते थे उतना ही खूबसूरत उनका व्यक्तित्व था। इरफान ने हमेशा धर्म-जाति-समुदाय से बढ़कर इंसानियत को अहमियत दी। इरफान के लिए इंसानियत से बढ़कर कुछ नहीं था। 

इसे भी पढ़ें: यह है ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म, जूही चावला के साथ कर रहे थे काम, लॉकडाउन के बाद होगी रिलीज

इरफान खान के करियर पर नजर डाले तो उन्होंने विरासन में अपनी फिल्मों का भंडार छोड़ा है। इरफान खान एक सफल अभिनेता थे। टीवी जगत से अपने करियर की शुरूआत करने वाले इरफान खान ने बहुत स्ट्रगल किया और कड़ी मेहनत और काबिलियत से इंडस्ट्री में नाम कमाया। इरफान खान के लोकप्रियता केवल भारत तक ही सीमित नहीं थी बल्कि विश्वभर में इरफान की कला की लोग कद्र करते थे। उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया। इरफान खान ने एक इंडरव्यू में कहा था कि उन्हें कमर्शियल सिनेमा में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है। एक कलाकार के तौर पर वह कभी नहीं देखते फिल्म ने कितना कमाया। फिल्म ने दर्शकों को क्या दिया वह उस पर विश्वास करते थे। उनका मानना था कि वह दर्शकों को कुछ ऐसा दे जो उनके जहन में लंबे वक्त तक रहें।

इसे भी पढ़ें: इरफान खान की पत्नी सुतपा ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, पति को बाहों में भरकर कहे ये शब्द

इरफान खान ने ये करके भी दिखाया। एक्टर बनने के अलावा इरफान खान की एक इच्छा और थी जो आज तक पूरी न हो सकी। वरिष्ठ फ़िल्म समीक्षक अजय ब्रह्मात्मज का इरफान खान से अच्छा रिश्ता था। अपनी बीमारी के दौरान इरफान खान अजय ब्रह्मात्मज  के काफी बातें किया करते थे। अजय ब्रह्मात्मज ने हाल ही में बीबीसी के साथ खास बातचीत में बताया कि इरफान एक फिल्म निर्देशित करना चाबहते  थे। उन्होंने कहा कि बहुत कम लोगों को शायद ये मालूम हो कि इरफ़ान में निर्देशक बनने की तड़प थी. उनके पास एक सोच-समझ थी, वो फ़िल्मों को अपने हिसाब से बनाना चाहते थे।  एंक्टिंग के बाद वह एक फिल्म का निर्देशन अपने नजरिए से करना चाहते थे। अजय ब्रह्मात्मज ने कहा उनका यह सपना अधूरा रह गया और हमारी उन्हें लाइव कैमरा - एक्शन बोलते देखने की ख्वाहिश अधूरी रह गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़