सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पुलिस से कहा, नहीं पता अवसाद का कारण

sushant singh rajput

अधिकारी ने बताया कि मुंबई में अभिनेता के अंतिम संस्कार के बाद मंगलवार को परिजनों के दिल्ली रवाना होने से पहले बयान दर्ज किये गये।

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पुलिस से कहा कि उन्हें और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को सुशांत के अवसाद के कारणों के बारे में नहीं पता। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को यहां बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी के फंदे से लटके मिले थे। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने इस मामले में अब तक सुशांत के पिता के के सिंह और दो बहनों समेत नौ लोगों के बयान दर्ज किये हैं। 

इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की मौत से आया सामने बॉलीवुड में बाहरी बनाम अंदरूनी विवाद 

अधिकारी ने बताया कि मुंबई में अभिनेता के अंतिम संस्कार के बाद मंगलवार को परिजनों के दिल्ली रवाना होने से पहले बयान दर्ज किये गये। अधिकारी के अनुसार के के सिंह ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि परिवार के सदस्यों को सुशांत के अवसाद के कारणों की जानकारी नहीं है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने अभी तक सुशांत के रसोइये, एक कर्मचारी और प्रबंधकों समेत नौ लोगों के बयान दर्ज किये हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: एक्शन में मुंबई पुलिस! सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कराई जाएगी फॉरेंसिक जांच 

पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि क्या सुशांत किसी पेशेवर खेमेबाजी की वजह से तो अवसाद में नहीं थे। इस बीच पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांचकर्ताओं को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है कि सुशांत सिंह राजपूत ने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया। उन्होंने कहा, ‘‘हम उनके करीबी लोगों से बातचीत कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि अभिनेता की माली हालत और कारोबारी लेनदेन का भी पता लगाया जा रहा है।

इसे भी देखें: जानिये क्यों परेशान थे सुशांत सिंह राजपूत 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़