अच्छे काम के प्रति स्वयं को समर्पित करना चाहता हूं: सुनील

[email protected] । Mar 28 2017 2:19PM

अभिनेता सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के साथ हुये विवाद के बाद ट्विटर पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुये कहा है कि वह ‘अच्छे काम और अच्छे लोगों’ के प्रति खुद को समर्पित करना चाहते हैं।

मुंबई। अभिनेता सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के साथ हुये विवाद के बाद ट्विटर पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुये कहा है कि वह ‘अच्छे काम और अच्छे लोगों’ के प्रति खुद को समर्पित करना चाहते हैं। सुनील (39) ने मुश्किल समय में उन्हें ताकत देने वाले समर्थकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, ‘‘आपने मुझे जो प्यार दिया, उसके लिए आपका धन्यवाद और आभार। इस प्यार के बिना मेरा कोई अस्तित्व नहीं है। आपके इस प्यार के कारण ही लोगों के बीच मेरी पहचान है। मैं इसे गले लगाता हूं। इस प्यार से मेरा दिल भर जाता है और मेरे दिल में नफरत के लिए कोई जगह नहीं बचती।’’ 

उन्होंने लिखा है, ‘‘मैं स्वयं को अच्छे काम, अच्छे लोगों के प्रति समर्पित करना चाहता हूं जो वास्तव में मेरी नीयत समझते हैं।’’ कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच एक विमान में तकरार हो गयी थी। ऐसी भी खबरें आयी थी कि कपिल ने सुनील के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। हालांकि सुनील ने अपनी पोस्ट में कपिल (35) या उनके साथ हुयी तकरार का सीधा जिक्र नहीं किया लेकिन उन्होंने कहा, ‘‘हां, मुझे इस समय समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं और मुझे घबराहट हो रही है। मैं नहीं जानता कि मैं भविष्य में क्या करूंगा।’’ ‘द कपिल शर्मा शो’ में डॉक्टर मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी का लोकप्रिय चरित्र निभाने वाले सुनील ने पूर्व में ट्वीट कर कपिल से कहा था कि ‘‘यह आपका कार्यक्रम है और आपके पास किसी को कभी भी बाहर निकालने का अधिकार है, यह अहसास दिलाने के लिए आपका शुक्रिया।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़