हमारी भाभी कैसी हो? सारा जैसी हो... Sara Ali Khan का नाम लेकर Shubman Gill को चिढ़ाते नजर आए दर्शक, वायरल वीडियो
हाल ही में एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें क्रिकेट के एक मैच के दौरान फैंस अभिनेत्री सारा अली खान का नाम लेकर क्रिकेटर के मजे लेते नजर आ रहे हैं। इस दौरान विराट कोहली भी शुभमन के मजे लेते नजर आए, उनका रिएक्शन देखने लायक था।
क्रिकेटर शुभमन गिल काफी लंबे समय से बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान को डेट करने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हालाँकि, क्रिकेटर और अभिनेत्री की तरफ से डेटिंग की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है। लेकिन दोनों को कई मौकों पर साथ स्पॉट किया जा चुका है। सारा और शुभमन की डिनर डेट से लेकर फ्लाइट में साथ बैठने तक की वीडियो पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। अब हाल ही में एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें क्रिकेट के एक मैच के दौरान फैंस अभिनेत्री का नाम लेकर क्रिकेटर के मजे लेते नजर आ रहे हैं। इस दौरान विराट कोहली भी शुभमन के मजे लेते नजर आए, उनका रिएक्शन देखने लायक था।
इसे भी पढ़ें: Hindustan जिंदाबाद है… जिंदाबाद था… और जिंदाबाद रहेगा… Gadar 2 से रिलीज हुआ Sunny Deol का फर्स्ट लुक
स्टेडियम में फैंस ने पूछा- 'हमारी भाभी कैसी हो?'
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के मैच का है, जिसमें शुभमन गिल फील्डिंग करते नजर आ रहे हैं। क्रिकटर के पीछे मौजूद दर्शक जोर-जोर से 'हमारी भाभी कैसी हो? सारा भाभी जैसी हो' चिल्लाते नजर आ रहे हैं। कुछ ही मिनट में पूरे स्टेडियम में ये नारे लगने लगे। हालाँकि, शुभमन ने दर्शकों के चिल्लाने पर कोई रिएक्शन नहीं दिया। बता दें, ये पहली बार नहीं है जब स्टेडियम में लोगों ने शुभमन गिल को सारा के नाम से चिढ़ाया है। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान भी दर्शकों ने स्टेडियम में 'सारा-सारा' के नारे लगाए थे।
Fans were cheering Shubman Gill by taking Sara's name 😂 even Virat Kohli was enjoying. #ShubmanGill #ViratKohli𓃵 #RohitSharma𓃵 #HardikPandya𓃵 #MSDhoni𓃵 #Pathaan #INDvNZ #TeamIndia #SRK𓃵 pic.twitter.com/UVLtcMSp84
— Prisha Kaur (@Prisha__Kaur) January 25, 2023
इसे भी पढ़ें: Republic Day 2023 । 26 जनवरी पर देखें देशभक्ति के जज्बे से भरी हिंदी सिनेमा की ये फिल्मों और वेब सीरीज
विराट कोहली ने भी लिए शुभमन गिल के मजे
जहाँ एक तरफ शुभमन गिल दर्शकों को नजरअंदाज करते नजर आए, वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली उनके मजे लेते दिखें। दर्शकों के नारों को सुनकर विराट ने पहले शुभमन की तरफ देखा फिर हँसते दिखें। इसके थोड़ी देर बाद उन्हें मस्ती में डांस करते देखा गया। फिर आखिर में वह शुभमन की और देखकर कुछ इशारा करते नजर आए।
अन्य न्यूज़