बोल्डनेस से तहलका मचाने वाली उर्फी जावेद ने किये निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे, कहा- घर में बंद करके पिता करते थे...
इंटरव्यू के दौरान एक किस्से का जिक्र करते हुए उर्फी ने बताया कि जब मैं 11वीं क्लास में थी तब मेरे किसी दोस्त ने मेरी एक तस्वीर एडल्ट साइट पर शेयर कर दी थी जिसके बाद मैं मुश्किल में पड़ गई थी। मुश्किल वक्त में मेरा साथ देने जगह मेरे घरवालें मुझे ही दोषी समझने लगे थे।
छोटे पर्दे पर भले ही अभिनेत्री उर्फी जावेद ज्यादा नजर नहीं आती पर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उर्फी अपने फैंस, फॉलोवर्स को खुश करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं। सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड लुक्स और अतरंगी फैशन को दिखाकर अभिनेत्री हमेशा ही लाइमलाइट चुराने में कामयाब रही हैं। पर इन दिनों अभिनेत्री उर्फी अपने बयानों की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं। उर्फी ने अपनी जिंदगी को लेकर इतने चौकाने वाले खुलासे किये जिन्हें सुनकर लोग हैरान रह गए।
बिग बॉस ओटीटी के घर से बाहर होने के बाद उर्फी जावेद ने कई इंटरव्यू दिए थे। हाल ही में अभिनेत्री ने अपनी एक तस्वीर साँझा करते हुए लम्बा चौड़ा पोस्ट लिखा। जिसके बाद उनका एक पुराना इंटरव्यू इंटरनेट पर वायरल हो गया। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई चौकाने वाले खुलासे किये थे। इंटरव्यू के दौरान एक किस्से का जिक्र करते हुए उर्फी ने बताया कि जब मैं 11वीं क्लास में थी तब मेरे किसी दोस्त ने मेरी एक तस्वीर एडल्ट साइट पर शेयर कर दी थी जिसके बाद मैं मुश्किल में पड़ गई थी। मुश्किल वक्त में मेरा साथ देने जगह मेरे घरवालें मुझे ही दोषी समझने लगे थे। मुझे मेरी बात रखने का मौका भी नहीं दिया गया। मेरे पिता ने मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। रिश्तेदारों और परिवारवालों को लगने लगा था कि मैं सब से छुपकर गलत काम करती हूं। सब मुझे पोर्न स्टार कहकर बुलाते थे। दो साल तक मुझे घर में बंद रखा गया, बाद में घर से बाहर कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें: शहनाज गिल की डांस वीडियो देखकर आसिम रियाज ने कर दिया ऐसा ट्वीट, फैंस ने लगा दी क्लास
उर्फी ने आगे बताया कि आस पास के लोग मेरे बारे में गन्दी गन्दी बातें करने लगे थे। इसी बीच मैं डिप्रेशन में चली गई थी, मुझे टॉर्चर किया गया कि मैं अपना नाम तक भूल गई थी। मेरे पिता जब मुझे मारते-पीटते थे तो मैं कुछ नहीं बोल पाती थी। उस वक्त उन चीजों को झेलने के अलावा मेरे पास कोई और रास्ता नहीं था। मेरे साथ लोगों ने बैठना बंद कर दिया था। किसी लड़की को मेरे साथ नहीं जाने दिया जाता था। इस हादसे के बाद मैंने किसी तरह खुद को संभाला और अपनी आवाज उठानी सीखी। मैं जिन हालातों से गुजरी हूँ, भगवान ऐसे हालात किसी लड़की के सामने नहीं लाए। घर के हालात देखकर मैं अपनी दो बहनों को लेकर दिल्ली भाग आई थी। जैसे तैसे करके एक कॉल सेंटर में नौकरी मिली। दिल्ली आने के कुछ दिनों बाद पता चला कि पिता ने दूसरी शादी कर ली, जिसके बाद मां और दो भाईयों की जिम्मेदारी भी मेरे कंधे पर आ गई थी।
इसे भी पढ़ें: हनीमून पर बिकिनी पहनकर पूल किनारे झूमती दिखी श्रद्धा आर्या, फ्लॉन्ट किया अपना सेक्सी फिगर
बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लेने के बाद उर्फी जावेद की लोकप्रियता में चारचाँद लग गए। कभी बेला हदीद तो कभी केंडल जेनर के लुक्स को कॉपी करके उन्होंने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। बिग बॉस ओटीटी में आने से पहले उन्होंने मेरी दुर्गा में आरती और बेपनाह में बेला का किरदार निभाया था।