Photos | TVF Aspirants फेम Naveen Kasturia ने गर्लफ्रेंड शुभांजलि शर्मा से की शादी, कहा 'चट मंगनी पट ब्याह'

Naveen Kasturia
Instagram Naveen Kasturia
रेनू तिवारी । Dec 3 2024 6:35PM

टीवीएफ एस्पिरेंट्स और पिचर्स में अपने किरदार के लिए मशहूर ओटीटी एक्टर नवीन कस्तूरिया ने जयपुर में अपनी गर्लफ्रेंड शुभांजलि शर्मा से शादी की। कपल ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

टीवीएफ एस्पिरेंट्स और पिचर्स में अपने किरदार के लिए मशहूर ओटीटी एक्टर नवीन कस्तूरिया ने जयपुर में अपनी गर्लफ्रेंड शुभांजलि शर्मा से शादी की। कपल ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जी हां! 'एस्पिरेंट्स' के अभिलाष शर्मा को उनकी रियल लाइफ धैर्य मिल गई है। एक्टर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से शादी कर ली है। कम से कम ओटीटी के आने से कई उभरते कलाकारों को स्क्रीन पर बेहतरीन एक्टिंग करने का मौका मिला है। इसी तरह टीवीएफ के यूट्यूब चैनल के अलावा प्राइम वीडियो पर आने वाले शो 'एस्पिरेंट्स' ने भी खूब प्रशंसक बनाए और शो के लीड कैरेक्टर नवीन कस्तूरिया ने भी खूब वाहवाही बटोरी।

इसे भी पढ़ें: Gaurav Khanna Quits Anupamaa | गौरव खन्ना ने रूपाली गांगुली के शो को छोड़ा, अभिनेत्री के साथ मतभेद पर जानें क्या बोले एक्टर?

नवीन ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से की शादी

सोमवार को नवीन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शुभांजलि शर्मा से शादी कर ली। उनकी शादी में उनके साथ काम कर चुके सभी एक्टर्स शामिल होते नजर आए। उदयपुर में नवीन की शादी में अमोल पाराशर, सनी हिंदुजा, जितेंद्र कुमार, नमिता दुबे और शारिब हाशमी जैसे कई ओटीटी कलाकार नज़र आए। नवीन ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "चट मंगनी पट ब्याह!"

इसे भी पढ़ें: Maroon 5 Concert In India | भारत में अपने पहले कॉन्सर्ट से पहले मरून 5 के सदस्य पहुंचे मुंबई, जानें शो से जुड़ी पूरी जानकारी

ओटीटी सीरीज़ जिसमें नवीन कस्तूरिया ने काम किया है> जब भी नवीन का नाम आता है, तो 'एस्पिरेंट्स' और 'पिचर्स' जैसी सीरीज़ दिमाग में आती हैं। वहीं, कुछ दिनों पहले ज़ी5 पर आए 'मिथ्या' के दूसरे सीज़न में भी नवीन ने शानदार काम किया था।

 Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़