कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सरकार का साथ देने मैदान में उतरें ये सितारे....

a
रेनू तिवारी । Mar 28 2020 6:12PM

सरकार गरीबों की मदद कर सकें इसके कई लोगों ने सरकार को मदद के लिए दान देने की पेशकश की है। बॉलीवुड, क्रिकेट, राजनीतिक, उद्दोग जगत सहित तामाम लोग देश को इस संकट की घड़ी से निकलनें के लिए मदद कर रहे हैं।

पूरे देश में इस समय कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की स्थिति हैं। ऐसे में दिहाड़ी पर काम करने वाले की स्थिति काफी खराब है। सब कुछ बंद हो जाने के कारण लोग परेशान है उनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं हैं ऐसे में लोग अपने गांवों की ओर पैदल ही पलायन कर रहे हैं। सरकार पूरी कोशिश कर रही हैं कि किसी इंसान को भूखा न सोना पड़े। सरकार हर मुमकिन प्रयास कर रही हैं। ऐसे में सरकार ने जनता से भी अपील की है कि इस संकट में साथ दें। सरकार गरीबों की मदद कर सकें इसके कई लोगों ने सरकार को मदद के लिए दान देने की पेशकश की है। बॉलीवुड, क्रिकेट, राजनीतिक, उद्दोग जगत सहित तामाम लोग देश को इस संकट की घड़ी से निकलनें के लिए मदद कर रहे हैं। 

बॉलीवुड की बात करें तो कई सितारें खुद से आगे बढ़कर सरकार की मदद करने के लिए सामने आये हैं। 

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री की अपील पर 25 करोड़ का दान लॉकडाउन के कारण खड़ी हुई परेशान से निपटने के लिए दिया हैं।

हेमा मालिनी

अभिनेत्री से नेता बनीं हेमा मालिनी भी मजदूरों की मदद के लिए आगे आई हैं। हेमा मालिनी ने सभी धार्मिक स्थलों मंदिर, मस्जिद और चर्च से दिहाड़ मजदूरों की मदद करनी की अपील की है।

प्रभास

बॉहुबली एक्टर प्रभास ने भी 5 करोंड़ की मदद देने का ऐलान किया है। कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में वह देश के साथ हैं।

पवन कल्याण

साउथ फिल्म के स्टार ने सरकार को 1 करोड़ रुपये की मदद देने का ऐलान किया हैं। सिर्फ यही नहीं उन्होंने आंध्र प्रदेश और तेलांगना के लिए भी 50-50 लाख की पेशकश की है। पवन कल्याण ने कुल 2 करोड़ की मदद की है.

राम चरण

फिल्म मगधीरा फेम साउथ सुपरस्टार राम चरण ने भी दूसरे सितारों से प्रेरणा लेते हुए 70 लाख का दान किया हैं ताकि सरकार मुसीबतों से निपट सकें। 

कमल हसन

कमल हसन ने सरकार को पैसे में मदद न करके अपने घर को अस्पताल में तब्दील करवा दिया है।

महेश बाबू

कोरोना जैसी जानलेवा महामारी से निपटने के लिए साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने 1 करोड़ की मदद की है।

कपिल शर्मा

कपिल शर्मा ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख का दान दिया हैं। 

रजीनकांत 

दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजीनकांत मदद करने वाले पहले अभिनेता हैं। उन्होंने दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए 50 लाख रुपये दिए। 

ऋतिक रोशन 

वॉर अभिनेता रोशन ने बीएमसी कर्मियों के लिए मास्क भी खरीदे हैं। अभिनेता ने ट्वीट किया, ऐसी कठिन घड़ी में हमें समाज और उन लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर वह काम करना चाहिएजो हम कर सकते हैं। मैंने एन-95 और एफएफपी3 मास्क बीएमसी कर्मियों और अन्य देखरेख करने वाले लोगों के लिए खरीदे हैं।’’

इनके अलावा भी कई हस्तियां दिहाड़ी मजदूरों को मदद देने के लिए आगे आई हैं। इनमें करण जौहर, आयुष्मान खुराना, नीतेश तिवारी, तापसी पन्नू, सोनम कपूर, दीया मिर्जा आदि शामिल हैं।

पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस के बड़े संकट से जूझ रही है। हालात ऐसे हैं कि ये बीमारी न रूकी तो दुनिया का क्या होगी। चीन से निकली इस बीमारी ने पुरी दुनिया को चपेट में ले लिया है। इटली, स्पेन, इराक, अमेरिका, ब्रिटेन में तो इस बीमारी से बसे ज्यादा नुकसान हुई है। अब तक कोरोना के संक्रमण की आंकड़े 6 लाख के पार हो चुके हैं और 27 हजार से ज्यादा लोगों ती मौत हो चुकी है। ऐसे में ये संकट काफी गहराता जा रहा है। 

भारत में भी सेकड़ो मामले सामने आ चुके हैं। 20 से ज्याजा की मौत हो चुकी है। भारत की हालत को समझते हुए मोदी सरकार ने पूरे भारत को लॉकडाउन कर दिया है। जब लोग घर में रहेंगे। तभी इस संक्रमण को रोका जा  सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़