किरदार का चयन करते समय छवि की चिंता नहीं रहती: सुरभि
मलयाली फिल्म ‘मिन्नमिनुन्गू’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली सुरभि लक्ष्मी ने कहा कि वह किसी फिल्म में किरदार का चयन करते समय ‘‘छवि’’ के बारे में नहीं सोचतीं।
कोच्चि। मलयाली फिल्म ‘मिन्नमिनुन्गू’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली सुरभि लक्ष्मी ने कहा कि वह किसी फिल्म में किरदार का चयन करते समय ‘‘छवि’’ के बारे में नहीं सोचतीं। उन्होंने कहा कि वह एक ऐसी अभिनेत्री बनना चाहती हैं जो आसानी से किसी भी किरदार को निभा सके और उसे और खूबसूरत बनाए। 30 साल की अभिनेत्री ने सहां एर्नाकुलम प्रेस क्लब में पत्रकारों के साथ एक मुलाकात में कहा, ‘‘मैं किरदारों का चयन करते समय छवि के बारे में नहीं सोचती। किरदार की उम्र भूमिका का चयन करते समय कारक नहीं होनी चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि उन्होंने ‘एम-80 मूसा’ नाम के एक लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम में दो बच्चों की मां की भूमिका निभायी थी जिसने असल में अभिनय क्षेत्र में उनका महत्व बढ़ाने में मदद की।सुरभि ने ‘मिन्नमिनुन्गू’ में भी एक किशोरवय लड़की की मां का किरदार निभाया है। उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने को लेकर कहा, ‘‘मैं अब भी हैरान हूं.. मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा।''
अन्य न्यूज़