Adipurush | सीता नवमी के अवसर पर टीम आदिपुरुष ने 'राम सिया राम' का टीजर किया रिलीज, सिंदूर-बिंदी में दिखी कृति सेनन

Adipurush
Adipurush Poster
रेनू तिवारी । Apr 29 2023 11:14AM

जानकी के पात्र में कृति सेनन राघव की पत्नी के रूप में पवित्रता, दिव्यता और साहस का प्रतिनिधित्व करती हैं। राम सिया राम की मधुर धुन राघव के प्रति जानकी की अटूट प्रेम की भावना को पूरी तरह से समाहित करती है जो दर्शकों को निश्चितरूप से आध्यात्मिकता और भक्ति की दुनिया में ले जायेगी।

प्रेस विज्ञप्ति: जानकी जाने एक ही नाम, पतित पावन सीता राम। माँ सीता नवमी के शुभ अवसर पर, टीम आदिपुरुष ने भारतीय इतिहास की सबसे सम्मानित महिला में से एक जो समर्पण, निस्वार्थता, बहादुरी और पवित्रता का प्रतीक मानी जाती हैं उन्हें कृति सेनन अभिनीत जानकी के एक आकर्षक मोशन पोस्टर के साथ-साथ मधुर 'राम सिया राम' के ऑडियो टीज़र का अनावरण कर विशेष श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसे भी पढ़ें: प्रभास संग टकराएंगे शाहरुख खान, सन्नी देओल देंगे रणबीर कपूर को पटखनी? 2023 में बॉक्स ऑफिस पर होने वाली हैं बड़ी भिड़ंतें

जानकी के पात्र में कृति सेनन राघव की पत्नी के रूप में पवित्रता, दिव्यता और साहस का प्रतिनिधित्व करती हैं। राम सिया राम की मधुर धुन राघव के प्रति जानकी की अटूट प्रेम की भावना को पूरी तरह से समाहित करती है जो दर्शकों को निश्चितरूप से आध्यात्मिकता और भक्ति की दुनिया में ले जायेगी।

उनकी व्याख्या, 'राम सिया राम' के इस भावपूर्ण राग को सचेत-परंपरा ने स्वरबद्ध  किया है और इसकी  रचना भी उन्होंने ने ही की है।

इसे भी पढ़ें: Ankit Gupta ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें, स्टाइलिश लुक और मुस्कान पर दिल हारी Priyanka Chahar Choudhary

आदिपुरूष का निर्देशन ओम राउत ने किया हैं और टी-सीरीज़ के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 16 जून 2023 को विश्व स्तर पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़