सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सच्चाई अब आएगी सामने, CBI को केस हुआ ट्रांसफर

SUSHANT SINGH RAJPUT

केंद्र ने न्यायालय को बताया कि बिहार पुलिस की सुशांत की मौत के मामले की सीबीआई जांच संबंधी सिफारिश स्वीकार कर ली गई है।सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

नयी दिल्ली। केंद्र ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि उसने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार सरकार की सीबीआई जांच की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है। न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ ने कहा कि अभिनेता की मौत के पीछे का सच सामने आना चाहिए। केंद्र की ओर से पेश महाधिवक्ता तुषार मेहता ने न्यायालय को बताया कि बिहार सरकार की सीबीआई जांच संबंधी सिफारिश स्वीकार कर ली गई है।

इसे भी पढ़ें: बर्थडे स्पेशल: 16 साल की उम्र में पढाई छोड़ की थी बॉलीवुड में एंट्री, जानिए काजोल से जुड़ी ख़ास बातें

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। चक्रवर्ती ने इस मामले को पटना पुलिस से मुंबई पुलिस को सौंपे जाने की याचिका न्यायालय में दायर की है। राजपूत (34) का शव 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में उनके अपार्टमेंट में पंखे से लटका मिला था।

इसे भी देखें-  Nitish सरकार ने Sushant मामले में CBI जाँच की सिफारिश की

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़