गायब पन्नों को लेकर सिद्धार्थ पिठानी ने कहा सुशांत को आदत थी अपने डायरी के पन्ने फाड़ने की
सिद्धार्थ से जब डायरी के फटे हुए पन्नों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि 'सुशांत को अपनी डायरी के पन्ने फाड़ने की आदत थी। यदि उन्हें अपना कुछ लिखा हुआ पसंद नहीं आता था तो वे वो पन्ने फाड़ देते थे।
सुशांत सिंह राजपूत की खुदखुशी का मामला दिन पर दिन नए-नए मोड़ लेता जा रहा है। हर बीतते दिन के साथ उनके केस में कुछ ऐसा सामने आ जाता है जिसे सुन कर यह महसूस होने लगता है कि दाल में कुछ तो काला है। जबसे सुशांत का केस सीबीआई के हाथ लगा है जाँच में ऐसे-ऐसे पहलु सामने आ रहे हैं मानो इससे पहले तो जैसे उनके केस के साथ खिलवाड़ ही हो रहा हो।
एक स्टिंग ऑपरेशन के खुलासे में जब से यह पता चला है कि सुशांत की डायरी के कुछ पन्ने गायब हैं तबसे बहुत लोग शक के घेरे में आ गए हैं और हर कोई अब अपनी-अपनी सफाई पेश कर रहा है। जिस न्यूज़ चैनल ने सुशांत के केस की जाँच कर रहे फॉरेंसिक टीम पर यह स्टिंग ऑपरेशन किया अब वहीं पर उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी ने डायरी के गायब पन्नों को लेकर बड़ी बात कही।
इसे भी पढ़ें: मरने से चंद घंटों पहले दोस्तों के साथ मस्ती करती हुयी दिशा सालियान, आखिर कैसे कर सकती है खुदखुशी?
सिद्धार्थ पिठानी जो कि सुशांत के साथ उनके घर में ही रहते थे और उनके बहुत अच्छे दोस्त भी थे, उनका कहना है कि जबसे सुशांत कि मृत्यु हुई है उन्हें सोशल मीडिया पर हज़ारों नफरत भरे सन्देश आ रहे हैं। जिनमें से कई तो उनको जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। उनका कहना है कि 'सुशांत के फैंस मुझ पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं और मुझे मारने की धमकी भी दे रहे हैं। पता नहीं ये सब उनके फैंस हैं भी या बस अपना गुस्सा मुझ पर निकाल रहे हैं। मैं बस ये कहना चाहता हूँ कि लोग हमें थोड़ा समय दें और सिस्टम/अधिकारियों को अपना काम करने दें।'
सिद्धार्थ से जब डायरी के फटे हुए पन्नों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि 'सुशांत को अपनी डायरी के पन्ने फाड़ने की आदत थी। यदि उन्हें अपना कुछ लिखा हुआ पसंद नहीं आता था तो वे वो पन्ने फाड़ देते थे। ये केवल उनकी डायरी के साथ ही नहीं बल्कि अगर ढूँढा जाये तो उनके और भी किताबों का हाल हो सकता है।
उन्होंने आगे बताया कि 'सुशांत अपने घर में मशहूर वैज्ञानिकों और प्रतिभावान लोगों को बुला कर उनका वीडियो बना लोगों तक ज्ञान की बातें पहुँचाना चाहते थे, और यह सब वे अपनी डायरी में लिखा भी करते थे।'
सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू में ये भी बताया कि 'जब मैंने और उनके स्टाफ ने उन्हें ये बताया कि रिया उनके पैसे ज्यादा खर्च कर रही है तो उन्होंने हम सभी को यह कह कर चुप करा दिया कि यह उनका निजी मामला है और वे इसमें किसी की दखलंदाज़ी नहीं पसंद करेंगे।
इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत केस में अब फॉरेंसिक टीम ने किये चौंकाने वाले खुलासे!
बता दें कि सुशांत के परिवार ने भी रिया पर बेईमानी से उनके अकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकालने का आरोप लगाया है, लेकिन मुंबई पुलिस ने इस आरोप को ख़ारिज करते हुए बताया कि रिया के अकाउंट में ऐसी कोई हरकत नहीं हुई है।
सुशांत की खुदखुशी का रहस्य गहराता जा रहा है लेकिन किसी का भी मन ये मानने को तैयार ही नहीं है कि उनके जैसा बुद्धिमान और शिक्षित व्यक्ति ऐसा कोई कदम उठा सकता है। बहरहाल सच पर अब ज्यादा दिन पर्दा नहीं रहेगा।
- श्वेता उपाध्याय
अन्य न्यूज़