सुशांत सिंह राजपूत केस में अब फॉरेंसिक टीम ने किये चौंकाने वाले खुलासे!
कुछ दिन पहले आयी एक और खबर में एक फॉरेंसिक सर्जन ने अज्ञात रहते हुए बताया था कि सुशांत की ऑटोप्सी करने वाली टीम ने उनके नाखूनों और उंगलियों के सैंपल भी नहीं लिए जो कि इस केस को हल करने में बहुत महत्त्वपूर्ण साबित हो सकता था।
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से पूरे देश में माहौल गरमा उठा है। उनकी मृत्यु होने के पश्चात लगभग हर किसी ने इसे आत्महत्या का मामला समझ लिया था लेकिन जैसे-जैसे दिन गुज़रे इस केस में नए मोड़ आने लगे। अब हाल ये है कि कोई भी यह मानने को तैयार नहीं कि सुशांत ने खुद ही अपनी जान ली।
उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल होने लगी थी। जिसके बाद फैंस ने इसे आत्महत्या का मामला मानने से इंकार कर दिया और लोगों ने सोशल मीडिया पर #justiceforsushant ट्रेंड करना शुरू कर दिया साथ ही इस मामले में सीबीआई जाँच की माँग भी करने लगे।
इसे भी पढ़ें: दिशा सालियान की पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट से खुलासा! बिल्डिंग से गिरते वक्त शव पर नहीं था एक भी कपड़ा
मुंबई पुलिस की जांच से असंतुष्ट सुशांत के परिवार ने पहले रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज करवाया उसके बाद इस केस सीबीआई को सौंपने की माँग की। बहुत दिनों की प्रतीक्षा के बाद अंततः यह केस सीबीआई के हाथ आ ही गया और अब हर दिन इस केस में कुछ नए-नए पहलु सामने आ रहे हैं और कई चौंकाने वाले राज़ खुल रहे हैं।
हाल ही में एक न्यूज़ चैनल ने सुशांत के केस में जांच कर रहे फॉरेंसिक टीम पर स्टिंग ऑपरेशन किया जिसका वीडियो काफी तेज़ी से हर जगह वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक फॉरेंसिक विशेषज्ञ को कई ऐसी बातें कहते हुए देखा जा सकता है जो कि इस केस के लिए बहुत ही बड़ा प्रमाण साबित हो सकता है।
विशेषज्ञ को साफ-साफ कहते सुना जा सकता है कि उनकी जांच में दो दिन कि देरी हुयी थी और फॉरेंसिक टीम तीसरे दिन मौकाए वारदात पर पहुंची थी। उन्होंने एक बड़ा खुलासा करते हुए यह भी कहा कि ‘सुशांत की पर्सनल डायरी के शुरुआती कुछ पन्ने भी फटे हुए थे। जिसमें क्या लिखा था…. या फिर उसे किसने फाड़ा या क्यों फाड़ा यह हम नहीं बता सकते लेकिन हमने ये सभी बातें अपनी रिपोर्ट में साफ तौर पर दर्ज की है।’
उन्होंने आगे बताया कि जिस कथित पंखे से सुशांत लटके थे वह पंखा ज्यादा झुका भी नहीं था और सुशांत के शरीर पर कोई खून के धब्बे भी नहीं मिले थे।
इसे भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया सुशांत की डायरी का पेज, बताया उनकी इस प्रोपर्टी की मैं हकदार हूं
कुछ दिन पहले आयी एक और खबर में एक फॉरेंसिक सर्जन ने अज्ञात रहते हुए बताया था कि सुशांत की ऑटोप्सी करने वाली टीम ने उनके नाखूनों और उंगलियों के सैंपल भी नहीं लिए जो कि इस केस को हल करने में बहुत महत्त्वपूर्ण साबित हो सकता था। उन्होंने बताया कि नाखूनों में मिली धूल से वे पता कर पाते कि पंखे और जिस कपडे से वे लटके थे उन पर भी वैसी धूल है या नहीं जिससे उनकी मौत के रहस्य को लेकर कुछ सुराग तो मिल ही जाते।
सुशांत के फैंस और उनका परिवार, हर कोई उनके लिए इंसाफ माँग रहा है और सुशांत के केस में जिस तरह से एक-एक कर राज़ बाहर आ रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि इंसाफ अब दूर नहीं। अब देखना यह है कि उन्हें इंसाफ कब मिलता है?
- श्वेता उपाध्याय
अन्य न्यूज़