सुप्रीम कोर्ट का फिल्म The Kerala Story की रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार

The Kerala Story
The Kerala Story poster
रेनू तिवारी । May 2 2023 4:51PM

सुप्रीम कोर्ट ने 2 मई को फिल्म द केरला स्टोरी की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका पर इस आधार पर विचार करने से इनकार कर दिया कि यह "सबसे खराब किस्म का अभद्र भाषा" और "ऑडियो-विजुअल प्रचार" है।

सुप्रीम कोर्ट ने 2 मई को फिल्म द केरला स्टोरी की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका पर इस आधार पर विचार करने से इनकार कर दिया कि यह "सबसे खराब किस्म का अभद्र भाषा" और "ऑडियो-विजुअल प्रचार" है। न्यायमूर्ति के.एम. जोसेफ और बी.वी. नागरत्ना को वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और अधिवक्ता निजाम पाशा ने बताया कि 5 मई को रिलीज होने वाली फिल्म के ट्रेलर को 16 मिलियन बार देखा गया है। पाशा ने कहा, "यह फिल्म सबसे घटिया किस्म की अभद्र भाषा है। यह पूरी तरह से दृश्य-श्रव्य प्रचार है।" 

 

इसे भी पढ़ें: Met Gala 2023 | ब्लैक-एंड-व्हाइट पहनावे में की प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने मेट गाला में एंट्री, सिंगर की बाहों में PC ने दिए पोज

 

बेंच ने कहा, ''कई तरह के नफरत भरे भाषण होते हैं। इस फिल्म को सर्टिफिकेशन मिल गया है और बोर्ड ने इसे मंजूरी दे दी है। यह ऐसा नहीं है कि कोई व्यक्ति मंच पर चढ़कर अनियंत्रित भाषण देने लगे। यदि आप फिल्म की रिलीज को चुनौती देना चाहते हैं, तो आपको प्रमाणन को चुनौती देनी चाहिए और उपयुक्त मंच के माध्यम से। 

इसे भी पढ़ें: सेंसर बोर्ड ने The Kerala Story को दिया 'ए' सर्टिफिकेट, पूर्व मुख्यमंत्री के इंटरव्यू समेत 10 सीन पर चली कैंची

न्यायमूर्ति नागरत्न ने कहा कि याचिकाकर्ता को पहले उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना चाहिए। पाशा ने कहा कि कोई समय नहीं बचा है क्योंकि फिल्म 5 मई को रिलीज होने वाली है। खंडपीठ ने कहा यह एक मैदान नहीं है। नहीं तो हर कोई सुप्रीम कोर्ट आना शुरू कर देगा। पाशा ने कहा कि इसीलिए उन्होंने हेट स्पीच मामले में एक हस्तक्षेप आवेदन दायर किया है।

जस्टिस जोसेफ ने कहा कि भले ही वह याचिकाकर्ता को सलाह नहीं दे रहे हों, लेकिन उचित उपचार के लिए एक ठोस रिट याचिका दाखिल करने की जरूरत है।

हिंदी फिल्म धर्म परिवर्तन के विषय पर आधारित है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़