पत्नी के अंतिम संस्कार में बनारस जाना है, सोनू सूद ने इस दर्दनाक ट्वीट करने वाले परिवार की ऐसे की मदद!
अब तक सोनू सूद 20 हजार से ज्यादा लोगों को उनके घर पर भेज चुके हैं। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि अगर किसी को मदद चाहिए तो वह उन्हें मेसेज या कॉल करें, या फिर सोशल मीडिया पर ट्वीट करें। हमारी टीम उनकी मदद करेगी। इस तरह कई लोगों की सोनू सूद में मदद की।
इन दिनों बॉलीवुड के किसी एक्टर का अगर जमीन पर नाम छाया है तो वो हैं सिनेमा के विलेन सोनू सूद। रील पर विलेन का किरदार निभाने वाले सोनू सूद असल जिंदगी के सबसे बड़े हीरो साबित हुए हैं। सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान शहरों में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए खाने पीने के साथ-साथ उन्हें बस से घर भेजने की भी व्यवस्था की हैं। अब तक सोनू सूद 20 हजार से ज्यादा लोगों को उनके घर पर भेज चुके हैं। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि अगर किसी को मदद चाहिए तो वह उन्हें मेसेज या कॉल करें, या फिर सोशल मीडिया पर ट्वीट करें। हमारी टीम उनकी मदद करेगी। इस तरह कई लोगों की सोनू सूद में मदद की। हाल ही में ट्वीटर पर सोनू से पत्नी के अंतिम संस्कार में जाने के लिए मदद मांगी गयी। जिसका जवाब सोनू ने सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह से दिया।
इसे भी पढ़ें: Stereo Nation के सुपरहिट सॉन्ग Gallan Goriyan नया वर्जन रिलीज, नजर आये जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर
दरअसल सोशल मीडिया पर सोनू सूद को टैग करते हुए एक शख्स ने लिखा-कि मेरे पड़ोसी सीताराम की पत्नी का होम टाउन वाराणसी में निधन हो गया है। वह अंतिम संस्कार के लिए बनारस जाने की कोशिश कर रहे हैं। वह तीन लोग है। कृपया उनकी मदद कीजिए। शख्स ने ट्वीट में आगे लिखा है कि आपके अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं है।इस ट्वीट के बाद सोनू सूद ने उत्तर देते हुए कहा इस क्षति के बारे में सुनकर बहुद दुखी हूं। सोनू ने आगे लिखा की मैं उनको कल तक घर भेज दूंगा। भगवान उन पर कृपा करें।
सोनू का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सोनू सूद ने जमीन पर उतर कर लोगों की मदद की हैं और लोगों को आइना दिखाया हैं। एक अंदाज से सोनू सूद बॉलीवुड के कोई बहुत बड़े एक्टर नहीं हैं अगर वह किसी की मदद न भी करते तो उनसे कोई कुछ पूछने नहीं आता कि आपने गरीबों के लिए क्या किया ? सवाल बॉलीवुड के उन लोगों से पूछा जाता जिनकी फिल्में 300 करोड़ कमाती हैं। जो बॉलीवुड की दुनिय पर राज करते हैं।I am sorry for the loss. 🙏 will send him tomorrow. He will reach his home soon. God bless. https://t.co/s6cjHOq819
— sonu sood (@SonuSood) June 10, 2020
इसे भी पढ़ें: जुलाई से हैदराबाद में शुरु होगी जॉन अब्राहम-इमरान हाशमी की फिल्म 'मुंबई सागा' की शूटिंग!
सोनू सूद के इस ट्वीट के वायरल होने से पहले भी सोनू सूद के कई सारें ट्वीट सोशल मीडिया पर मीम एंगल में वायरल हो चुके हैं। सोनू सूद से ट्वीटर पर एक व्यक्ति ने मदद मांगी थी कि वह 2 महीने से सैलून नहीं गये हैं कृपया उनकी मदद करें। इसके जवाब में सोनू सूद ने लिखा था कि सैलून बंद हैं क्योंकि सारे सैलून वालों को मैं घर छोड़ आया हूं। आपकों उनके पीछे गांव जाना हैं क्या। इस तरफ के कई ट्वीट वायरल हो चुके हैं, लेकिन अंतिम संस्कार में शामिल होने वाला ये ट्वीट काफी इमोशनल हैं।
अन्य न्यूज़