सोनू सूद ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ, पुणे में फंसे बंगाल के तीन लोगों को कहा- घर जाने के लिए सामान पैक करो
सोनू सूद ने पुणे में फंसे पश्चिम बंगाल के तीन निवासियों को उनके घर पहुंचाने का मंगलवार को आश्वासन दिया। चक्रवर्ती के ट्वीट पर सूद ने जवाब दिया, अपना सामान पैक करो भाई। कोलकाता बुला रहा है।
कोलकाता। अभिनेता सोनू सूद ने पुणे में फंसे पश्चिम बंगाल के तीन निवासियों को उनके घर पहुंचाने का मंगलवार को आश्वासन दिया। तीन लोगों में से एक व्यक्ति ने ट्विटर पर सूद को टैग कर मदद मांगी थी, जिसका उन्होंने जवाब दिया। सूद (46) ने हावड़ा निवासी अनुपम चक्रवर्ती को आश्वासन दिया कि वह उन तीनों को बंगाल भेजने का प्रबंध करेंगे।
इसे भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने TIFF के साथ अपनी 11 साल की यात्रा का वीडियो साझा किया, 2020 में भी लेंगी हिस्सा
चक्रवर्ती के ट्वीट पर सूद ने जवाब दिया, अपना सामान पैक करो भाई। कोलकाता बुला रहा है। हावड़ा के झिकिड़ा निवासी चक्रवर्ती (36) ने ट्वीट किया था कि वह और दो अन्य लोग मार्च से पुणे में फंसे हैं। अपने ट्वीट के साथ उन्होंने एक दस्तावेज भी संलग्न किया था, जिसमें आधार नंबर, आयु और अन्य संबंधित जानकारियां दी गई थीं। सोनू सूद बीते चार महीने से, फंसे हुए लोगों को उनके घर पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।
Sorry about your dada ji May his soul rest in peace..Kal aap apne ghar par honge. 🙏 https://t.co/qdrAQLMaHk
— sonu sood (@SonuSood) July 14, 2020
अन्य न्यूज़