AMFAR गाला में खूबसूरत गाउन पहनकर पहुंचीं सोनम
कान फिल्म समारोह में राल्फ एंड रूसो के प्रति सोनम कपूर की दीवानगी एक बार फिर देखने को मिली। एएमएफएआर गाला में सोनम इस फैशन हाउस का हल्के नीले रंग का गाउन पहनकर पहुंचीं।
कान। कान फिल्म समारोह में राल्फ एंड रूसो के प्रति सोनम कपूर की दीवानगी एक बार फिर देखने को मिली। एएमएफएआर गाला में सोनम इस फैशन हाउस का हल्के नीले रंग का गाउन पहनकर पहुंचीं। गाउन पर सोने के रंग की कढ़ाई की गई थी। अपनी इस ऑफ शोल्डर ड्रेस को थोड़ा सा देसी लुक देने के लिए ‘नीरजा’ की अभिनेत्री ने कल्याण ज्वेल्स के गोल्डन झुमके पहने हुए थे। उन्होंने नाममात्र को ही मेकअप किया था। उनके इस लुक में इकलौता रंग देने का काम उनके नाखूनों पर लगी वाइन रेड रंग की नेल पॉलिश कर रही थी।
सोनम ने तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘एएमएफएआर के लिए अद्भुत एट राल्फ एंड रूसो और हैशटैग कल्याण ज्वेल्स, मेकअप आर्टिस्ट एट नम्रता सोनी, स्टाइल एट रिया कपूर।’’ सोनम ने पहली बार प्रतिष्ठित ‘सिनेमा अगेंस्ट एड्स’ फंडरेजर में शिरकत की है। ऐश्वर्या राय वैसे तो इस समारोह में नियमित रूप से आती रही हैं लेकिन इस साल अपनी पेशेवर प्रतिबद्धताओं के चलते वह इसमें शामिल नहीं हो सकीं। इस समारोह से पहले सोनम ने कान समारोह के रेड कार्पेट पर राल्फ एंड रूसो का सफेद रंग का परिधान पहना था। इसके बाद एक बार फिर वह इसी रंग के फैलाव वाले गाउन में नजर आईं। मल्लिका शेरावत ने भी इस समारोह में शिरकत की। वह हल्के बैंगनी रंग का गाउन पहनकर आई थीं। उन्होंने दानिश अभिनेता मैड्स मिक्कलसन के साथ सेल्फी शेयर की। मिक्कलसन को जेम्स बॉण्ड की फिल्म ‘कसीनो रॉयेल’ में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है। मल्लिका ने लिखा, ‘‘मेरे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक मैड्स मिक्कलसन के साथ सेल्फी हैशटैग एएमएफएआर कान हैशटैग कान 2016 हैश टैग मैड्स मिक्कलसन।''
अन्य न्यूज़