रामायण में सुग्रीव का रोल निभाने वाले श्याम सुंदर का निधन, राम-लक्ष्मण ने दी श्रद्धांजलि

a
रेनू तिवारी । Apr 9 2020 2:10PM

अरुण गोविल के अलावा रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने भी श्याम सुंदर के निधन पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि हमारे सहकलाकार जिन्होंने रामायण में बाली और सुग्रीव की भूमिका निभाई थी, उनके अचानक हुए निधन की खबर सुनकर दुख हुआ।

लॉकडाउन के दौरान जहां एक तरफ दूरदर्शन पर रामायण का किष्किंधा कांड चल रहा है वहीं दूसरी तरफ रामायण से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आयी है। रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले एक्टर श्याम सुंदर का निधन हो गया। श्याम सुंदर कलानी का निधन रविवार को हुआ। उनके भानजे ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह लंबे अरसे से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। रविवार को श्याम जिंदगी की जंग हार गये। रामायाण में सुग्रीव का किरदार निभाने के अलवा भी श्याम सुंदर ने कई धारावाहिकों में काम किया है। 

इसे भी पढ़ें: दूरदर्शन पर रामायण प्रसारण को लेकर उठे सवाल, जानें किस बात को लेकर खड़ा हो गया बवाल

श्यान सुंदर के निधन की खबर राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की। अरुण गोविल ने श्याम सुंदर को श्रद्धांजलि देते हुए उनके निधन पर शोक जताया। अरुण गोविल ट्वीटर पर लिखा कि "मिस्टर श्याम सुंदर के निधन की ख़बर सुनकर दुखी हूं। उन्होंने रामानंद सागर की रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाया था। बहुत अच्छी शख़्सियत और सज्जन व्यक्ति। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

इसे भी पढ़ें: 33 करोड़ देवी-देवताओं में सर्वाधिक पूजा श्रीहनुमानजी की ही होती है

अरुण गोविल के अलावा रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने भी श्याम सुंदर के निधन पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि  "हमारे सहकलाकार जिन्होंने रामायण में बाली और सुग्रीव की भूमिका निभाई थी, उनके अचानक हुए निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। ईश्वर उनके परिवार को दुख के समय में संभलने की शक्ति दे और उनकी आत्मा को शांति दे। इस शोक संदेश के साथ सुनील लहरी ने एक अखबार की कटिंग भी शेयर की है जिनमें श्याम सुंदर के निधन की खबर छपी हुई है।

आपको बता दें कि इस समय दूरदर्शन पर रामायण का रिपीट टेलीकास्ट किया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान रामायण ने पिछले पांच सालों के सभी टीआरपी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। रामायण को सालों बाद एक बार फिर टीवी पर देखकर लोग काफी खुश हैं। सोशल मीडिया के जमाने में रामायण के डायलॉग को लेकर काफी फनी मीम भी बनाए जा रहे है तो काफी तेजी से वायरल होते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़