दूरदर्शन पर रामायण प्रसारण को लेकर उठे सवाल, जानें किस बात को लेकर खड़ा हो गया बवाल

a
रेनू तिवारी । Apr 8 2020 3:51PM

दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज देखने को मिला है। रामायण ने टीआरपी के मामले में पिछले पांच सालों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। अरुण गोविल की रामायण को बंपर टीआरपी मिली, लेकिन अब सोशल मीडिया पर रामायण को लेकर दूरदर्शन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें इसके लिए भारत सरकार ने पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया है। ऐसे में लोग घर पर कैद है। घर पर बैठे लोग अपनी पुरानी यादों को ताजा करे इसके लिए सूचना प्रसारण विभाग की तरफ से दूरदर्शन पर रामायण, महाभारत, शक्तिमान, चंद्रकांता, सर्कस जैसे तमाम पुराने धारावाहिक वापस शुरूकर दिए ताकि लोगों को आनंद आये और वो अपने पुराने दिनों को परिवार के साथ बैठ कर एक बार फिर दोहराए।

 

इसे भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया लेकर आये Delhi-6 का मशहूर गाना Masakali 2, यहां देखें वीडियो

दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज देखने को मिला है। रामायण ने टीआरपी के मामले में पिछले पांच सालों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। अरुण गोविल की रामायण को बंपर टीआरपी मिली, लेकिन अब सोशल मीडिया पर रामायण को लेकर दूरदर्शन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर अधिक संख्या में लोग दूरदर्शन द्वारा जिस तरह से रामायण का प्रसारण किया जा रहा है उस रवैये से खुश नहीं हैं। रामायण के सीन को काट कर प्रसारित किया जा रहा है इस चीज का लोग काफी विरोध कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: किस्सा: मीडिया पर गुस्से में हाथ उठा देने वाले सलमान, एक कैमरामैन को देख डरकर क्यों भागे?

जाने-माने फिल्म क्रिटिक अनंत विजय ने सोशम मीडिया लगातार ट्वीट करके बड़े स्टप पर दूरदर्शन की खामियों को लेकर आवाज उठाई। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि- दूरदर्शन  रामायण के प्रसारण को लेकर कितना लापरवाह है ये जानते हुए कि मंत्री प्रकाश जावड़ेकर स्वयं ये सीरियल देखते हैं -रामनवमी के दिन जब हर घर में रामजन्म का उत्सव मनाया जा रहा था, दूरदर्शन पर दशरथ की अंत्येष्टि हो रही थी, भए प्रकट कृपाला की जगह शोक धुन बजता रहा घंटे भर। उसके बाद दूरदर्शन की एक और बड़ी गलती को पकड़ते हुए  उन्होंने दूसरा ट्वीट किया कि 6 अप्रैल को सुग्रीव का राज्याभिषेक करवाकर चातुर्मास संवाद के बाद 7 अप्रैल को फिर से बाली वध के प्रसंग से दिखाना शुरू कर दिया। हद है, कोई तो देख लो भाई कि क्या चला रहे हो? कब चला रहे हो।

अनंत विजय का ये ट्वीट थोड़ी देर बाद वायरल हो गया। लोगों ने इसपर रिट्वीट करके रामायण के प्रसारण के दौरान का जा रही लापरवाही को लेकर अपना गुस्सा निकाला। एक यूजर ने लिखा लगता है प्राइवेट चैनलों से इशारा मिल गया दूरदर्शन को, इसी हरकत से लोग नेशनल देखना बन्द कर दिए थे, कुछ दिन ठिक चलने के बाद फिर पुराने ढर्रे पर जा रहा। कोई गड़बड़ अधिकारी है जो प्राइवेट चैनलों की साठ गाठ करता है। इसके अलावा दूसरे यूजर ने लिखा की रामायण के सीन को काट कप अधूरा ज्ञान दिया जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़