रितेश देशमुख और फरदीन खान की फिल्म ‘विस्फोट’ की शूटिंग हुई शुरू
‘विस्फोट’ 2012 की वेनेजुएला की फिल्म ‘रॉक, पेपर, सिजर्स’ का आधिकारिक रीमेक है। खान और देशमुख 2007 की हास्य फिल्म ‘हे बेबी’ के बाद फिर से साथ काम कर रहे हैं।
मुंबई। अभिनेता रितेश देशमुख और फरदीन खान की फिल्म ‘विस्फोट’ का निर्माण शुरू हो गया। अभिषेक बच्चन अभिनीत ‘द बिग बुल’ का निर्देशन करनेवाले कुकी गुलाटी इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और यह फिल्म फिल्मकार संजय गुप्ता की व्हाइट फीदर फिल्म्स और भूषण कुमार की टी-सीरीज के बैनर तले बन रही है।
इसे भी पढ़ें: अजय देवगन की फिल्म “थैंक गॉड” में पेश होगा श्रीलंकाई गाने का हिंदी संस्करण
‘विस्फोट’ 2012 की वेनेजुएला की फिल्म ‘रॉक, पेपर, सिजर्स’ का आधिकारिक रीमेक है। खान और देशमुख 2007 की हास्य फिल्म ‘हे बेबी’ के बाद फिर से साथ काम कर रहे हैं। खान 2010 में आई फिल्म ‘दुल्हा मिल गया’ के बाद से पर्दे पर नजर नहीं आए थे।
SANJAY GUPTA JOINS HANDS WITH BHUSHAN KUMAR FOR FARDEEN KHAN - RITEISH DESHMUKH FILM 'VISFOT'... #SanjayGupta and #BhushanKumar join hands with #Visfot... Stars #FardeenKhan, #RiteishDeshmukh and #PriyaBapat... Directed by #KookieGulati. pic.twitter.com/vF6DgjmEvJ
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 14, 2021
अन्य न्यूज़