देखिए बॉलीवुड बनाम सच्चाई की ये तस्वीर, फिल्मों में बदल दी जाती है पूरी कहानी
एक क्रिएटिव तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही हैं जिसमें पाकिस्तान और सेना पर बनाई गई बॉलीवुड फिल्मों और असलीयत में हुई घटनाओं की तुलना की जा रही हैं यानी-(Bollywood Vs Reality)।
सोशल मीडिया पर आपने अकसर देखा होगा कि लोग तरह-तरह के मीम बनाते हैं। सोशल मीडिया पर मीम की लोकप्रियता काफी बढ़ रही है क्योंकि मीम के जरिए मजाक के अंदाज में किसी पर भी व्यंग्य कसा जा सकता हैं। मीम वीडियो के रूप में भी होता हैं और तस्वीरें के रूप में भी, अधिकतर जो मुद्दा सोशल मीडिया पर या फिर मीडिया में गरमाया होता हैं उस पर बने मीम काफी वायरल होते हैं जैसे इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया हैं जिसे लेकर काफी मीम वीडियों और क्रिएटिव तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
इसे भी पढ़ें: केरल के कॉलेज में लहराया गया पाकिस्तान का झंड़ा! छह छात्र निलंबित, पुलिस जांच में जुटी
एक क्रिएटिव तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही हैं जिसमें पाकिस्तान और सेना पर बनाई गई बॉलीवुड फिल्मों और असलीयत में हुई घटनाओं की तुलना की जा रही हैं यानी-(Bollywood Vs Reality) आप भी देखिए इस तस्वीर में पर्दे के हीरों और अलसी हीरों में फर्क-
पाकिस्तान की जेल में गिरफ्त कुलभूषण जाधव पर बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर बनाई गई थी। फिल्म में दिखाई गई कहानी और असलीयत के जाधव की कहानी में काफी फर्क हैं। बॉलीवुड में सेना के हीरों, एलओसी पर हुई लड़ाईयों और पाकिस्तान से जुड़े मुद्दों पर काफी फिल्में बनी हैं। इस फिल्मों के माध्यम से केवल आधा सच ही पर्दे पर दिखाया जाता हैं।
इसे भी पढ़ें: रोजगार के लिये इंडोनेशिया गए हरियाणा के युवक को बनाया बंधक, वीडियो हुआ वायरल
अन्य न्यूज़