Salman khan Health | डेंगू से उबरे सलमान खान, बिग बॉस 16 की शूटिंग जल्द करेंगे शुरू

Salman Khan
ANI
रेनू तिवारी । Oct 27 2022 2:59PM

बॉलीवुड के भाईजान इस समय बीमार चल रहे हैं। उन्हें डेंगू वायरल बुखार हैं। इसकी वजह से उन्होंने बिग बॉस का वीकेंड का वार भी नहीं किया था। सलमान खान की जगह करण जौहर ने बिग बॉस 16 की वीकेंड का वार किया था। अब धीरे-धीरे सलमान खान की सेहत में सुधार हो रहा हैं।

मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान इस समय बीमार चल रहे हैं। उन्हें डेंगू वायरल बुखार हैं। इसकी वजह से उन्होंने बिग बॉस का वीकेंड का वार भी नहीं किया था। सलमान खान की जगह करण जौहर ने बिग बॉस 16 की वीकेंड का वार किया था। अब धीरे-धीरे सलमान खान की सेहत में सुधार हो रहा हैं। सुपरस्टार सलमान खान डेंगू से उबर गए हैं और जल्द ही वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस16’ की शूटिंग फिर शुरू करेंगे।

इसे भी पढ़ें: साफ यमुना के दावे का खुली पोल, छठ से पहले दिखा जहरीला झाग, केजरीवाल सरकार पर हमलावर हुई भाजपा

अभिनेता के एक करीबी सूत्र ने यह जानकारी दी। सलमान (56) 2010 से रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ की मेजबानी कर रहे हैं। पिछले सप्ताह उन्हें डेंगू हो गया था और इसलिए वह शो के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड की शूटिंग नहीं कर पाए थे। सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ वह ठीक हो रहे हैं। अभी थोड़ी कमजोरी है, लेकिन डेंगू से उबर गए हैं।’’ कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले इस शो से जुड़े सूत्र ने बताया कि अभिनेता बृहस्पतिवार को ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड की शूटिंग करेंगे।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में गन्ने की फसल की कीमत बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन शुरू

सूत्र ने कहा, ‘प्रोगामिंग टीम को बताया गया है कि सलमान शुक्रवार व शनिवार के एपिसोड के लिए आज दोपहर को शूटिंग करेंगे। इस एपिसोड में कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी फिल्म ‘फोन भूत’ का प्रचार करते नजर आएंगे।’ सलमान की गैर-हाजिरी में फिल्मनिर्माता करण जौहर ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड की मेजबानी कर रहे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़