Kantara Chapter 1 First Look । खून से लथपथ, आँखों में आग.... पहले से भी ज्यादा खतरनाक अवतार में लौट रहे हैं Rishab Shetty
फिल्म 'कांतारा-चैप्टर 1' का पहला लुक के साथ निर्माताओं ने आज एक टीज़र भी जारी किया है। फिल्म के पहले टीजर में, ऋषभ शेट्टी पहले पार्ट से भी ज्यादा खतरनाक अवतार में नजर आ रहे हैं। अभिनेता का पहले न देखा गया लुक सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।
कन्नड़ सिनेमा की नामी हस्तियों में शुमार अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर आग लगाने को तैयार हैं। पिछले साल रिलीज हुई 'कंतारा: ए लीजेंड' की अपार सफलता के बाद अब अभिनेता इस फिल्म का अगला भाग 'कांतारा-चैप्टर 1' लेकर आ रहे हैं। फिल्म 'कांतारा-चैप्टर 1' का पहला लुक के साथ निर्माताओं ने आज एक टीज़र भी जारी किया है। फिल्म के पहले टीजर में, ऋषभ शेट्टी पहले पार्ट से भी ज्यादा खतरनाक अवतार में नजर आ रहे हैं। अभिनेता का पहले न देखा गया लुक सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।
Step into the land of the divine 🔥
— Hombale Films (@hombalefilms) November 27, 2023
Presenting #KantaraChapter1 First Look & #Kantara1Teaser in 7 languages❤️🔥
▶️ https://t.co/GFZnkCg4BZ#Kantara1FirstLook #Kantara @shetty_rishab @VKiragandur @hombalefilms @HombaleGroup @AJANEESHB @Banglan16034849 @KantaraFilm pic.twitter.com/2GmVyrdLFK
इसे भी पढ़ें: Rashmika Mandanna और Katrina Kaif के बाद Artificial intelligence का शिकार बनीं Alia Bhatt, वायरल हुआ डीपफेक वीडियो
होम्बले फिल्म्स ने आज 'कांतारा चैप्टर 1' के पहले लुक को दर्शकों के साथ साझा किया। इस लुक में, ऋषभ को खून से सना हुआ दिखाया गया है। वह अपने दोनों हाथों में हथियार लेकर दुश्मनों से लड़ने के लिए तैयार खड़े हैं। निर्माताओं की तरफ से रिलीज किए गए फिल्म के टीजर में, अभिनेता को इंसानी और किंवदंती दोनों रूप में दिखाया गया है। 'कांतारा-चैप्टर 1' टीजर सस्पेंस से भरपूर है और रोंगटे खड़े करने वाला है। बैकग्राउंड म्यूजिक टीजर के सस्पेंस में जान डालने का काम कर रहा है। ऋषभ पिछली बार की तरह कमाल लग रहे हैं। बता दें, फिल्म 'कांतारा-चैप्टर 1' की कहानी किंवदंती के जन्म के इर्द-गिर्द घूमती नजर आने वाली है।
अन्य न्यूज़