फिल्म देली बेली के 10 साल पूरे, किरदार के लिए रणवीर कपूर भी थे दावेदार
निर्देशक अभिनय देव ने ‘देली बेली’ के साथ फिल्म निर्देशन में कदम रखा था जिसके 10 साल बृहस्पतिवार को पूरे हो गए। उस दौर को याद करते हुए देव ने कहा कि फिल्म में मुख्य किरदार के लिए रणवीर कपूर मजबूत दावेदार थे लेकिन अंतत: यह फिल्म अभिनेता इमरान खान की झोली में गई।
मुंबई। निर्देशक अभिनय देव ने ‘देली बेली’ के साथ फिल्म निर्देशन में कदम रखा था जिसके 10 साल बृहस्पतिवार को पूरे हो गए। उस दौर को याद करते हुए देव ने कहा कि फिल्म में मुख्य किरदार के लिए रणवीर कपूर मजबूत दावेदार थे लेकिन अंतत: यह फिल्म अभिनेता इमरान खान की झोली में गई। फिल्म ‘देली बेली’ एक जुलाई 2011 को प्रदर्शित हुई थी और इमरान खान, वीर दास और कुणाल रॉय ने तीन दोस्तों का किरदार निभाया था जो हीरे खो जाने की वजह से माफिया के निशाने पर आ जाते हैं। आमिर खान के समर्थन और वयस्क मजाकिया संवाद से फिल्म सुपरहिट साबित हुई।
इसे भी पढ़ें: रहमान, अनिल कपूर, कैटरीना कैफ और बप्पी लाहिड़ी जैसे बड़े कलाकार टीकाकरण के लिए करेंगे कंसर्ट
देव ने कहा कि हाल में उन्होंने ‘देली बेली’ फिल्म देखी और वह आश्चर्यचकित थे कि अब भी वह आकर्षित करती है। देव ने ‘‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में बताया,‘‘मेरा बेटा करीब छह महीने पहले इस फिल्म को देख रहा था। इस दौरान मुझे उसके साथ बैठने का मौका। पहली बार मैंने इस फिल्म का लुत्फ उठाया, संभवत: फिल्म के प्रदर्शित होने के साढ़े नौ साल बाद। मैं अब भी उन खामियों को देखता हूं। यह मेरी पहली फिल्म थी। भावनात्मक रूप से मैं इससे जुड़ा हूं।’’ यह फिल्म इमरान खान के लिए बदलाव वाली साबित हुई जो वर्ष 2008 में आई पहली फिल्म ‘‘जाने तू या जाने ना’’ के बाद बॉक्स ऑफिस में निराशाजनक प्रदर्शन के दौर से गुजर रहे थे। देव ने कहा कि मुख्य भूमिका के लिए संभावित अभिनेताओं के रूप में रणवीर कपूर के नाम पर भी चर्चा हुई थी। उन्होंने कहा, ‘‘ रणबीर उन लोगों में शामिल थे जिनसे हमने उस समय बात की थी। उन्होंने पटकथा को सुना था। शुरुआती दौर में हम कई लोगों को देख रहे थे और हमारा मानना था कि इस फिल्म के लिए रणबीर मजबूत दावेदार हैं लेकिन कई कारणों से ऐसा नहीं हो सका।’
इसे भी पढ़ें: अखिलेश का आरोप, पैसे और प्रशासनिक ताकत से चुनाव में हेराफेरी कर रही भाजपा
’ निर्देशक ने कहा कि फिल्म के किरदारों का व्यवस्थित तरीके से चुनाव किया गया और प्रत्येक हिस्से के लिए ऑडिशन लिया गया। उन्होंने कहा कि चूंकि फिल्म का एक निर्माता जिम फर्गेल और लेखक अक्षत वर्मा लॉस एंजिलिस में रहते थे इसलिए निर्माण में अमेरिकी प्रक्रिया का अनुपालन किया गया। हालांकि, कपूर कभी ऑडिशन के लिए नहीं आए।
अन्य न्यूज़