रणवीर और आलिया का मुद्दों पर राजनीतिक रुख न रखना गैर जिम्मेदाराना: कंगना

ranveer-and-ali-are-not-irresponsible-to-keep-political-stance-on-issues-kangana
[email protected] । Mar 4 2019 4:40PM

इस बयान को लेकर उनकी सोशल मीडिया पर भी लोगों ने आलोचना की थी।कंगना ने इस बात को दोहराया कि उनके राजनीति में आने की कोई संभावना नहीं है और कहा कि अभिनेताओं को अपने आस-पास चल रहे मुद्दों को लेकर सतर्क रहना चाहिए।

 मुम्बई। कंगना रनौत ने एक बार फिर बॉलीवुड पर हमला बोला है और इस बार उन्होंने रणवीर सिंह तथा आलिया भट्ट को मुद्दों पर राजनीतिक रुख न रखने को लेकर निशाना बनाया है। अदाकारा का कहना है कि फिल्मी हस्तियों का राष्ट्रीय हित के मुद्दों को लेकर सतर्क होना आवश्यक है।फिल्म ‘गली बॉय’ के प्रचार के दौरान रणवीर और आलिया ने कहा था कि उनकी कोई राजनीतिक राय या विचारधारा नहीं है। 

इस बयान को लेकर उनकी सोशल मीडिया पर भी लोगों ने आलोचना की थी।कंगना ने इस बात को दोहराया कि उनके राजनीति में आने की कोई संभावना नहीं है और कहा कि अभिनेताओं को अपने आस-पास चल रहे मुद्दों को लेकर सतर्क रहना चाहिए। अभिनेत्री ने कहा, ‘‘ मैं रणवीर और आलिया का साक्षात्कार देख रही थी जिसमें उन्होंने कहा था, ‘‘हम राजनीति पर बात क्यों करें? हमने कुछ नहीं किया है।’’ ऐसे नहीं चलता...आपको जिम्मेदार होना पड़ेगा।’’ 

इसे भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के खिलाफ ऑनलाइन मुहिम शुरू

उन्होंने कहा, ‘‘ रणबीर कपूर किसी को कह रहे थे, ‘‘मेरे घर में तो बिजली, पानी आता है... मैं राजनीति की चिंता क्यों करूं?’’ आपके पास यह घर देश की वजह से है। वह जनता का पैसा है जिससे आप मर्सिडीज खरीदते हैं। आप ऐसी बात कैसे कर सकते हैं? यह गैर जिम्मेदाराना है।’’कंगना ने अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ की सफलता को लेकर रखी गई पार्टी के दौरान यह बयान दिया।अदाकारा ने कहा कि किसी अभिनेता की जिम्मेदारी केवल फिल्म में दिखने तक सीमित नहीं होती।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़