फिल्मवालों को तीसरे पर्दे पर कम हो रही है कमाई तो चौथा पर्दा है ना!

bollywood
निधि अविनाश । Jul 8 2020 3:17PM

फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म नेकड को सीधे पर्सनल ऐप पर रिलीज करने का फैसला लिया है। उनके इस फैसले ने सबको काफी हैरान कर दिया है साथ ही एक राह भी दिखाई है। बता दे कि रामू की इस फिल्म के शुरूआती 20 घंटो में फिल्म को 35445 पेज व्यूज मिले है।

अनलॉक के शुरू होने के बावजूद सिनेमाघरों में ताले लटके हुए है। जिसके कारण बॉलिवुड की बड़ी-बड़ी फिल्में अब तीसरे पर्दे पर रिलीज हो रही है। बता दे कि इस वक्त बॉलिवुड की 7 बड़ी फिल्में तीसरे पर्दे यानि की डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है जिसमें से एक फिल्म दिवंगत सुंषात सिंह राजपूत की दिल बेचारा भी है। तीसरे पर्दे पर एक से एक बड़ी फिल्में रिलीज होने से सिनेमाघरों के मालिक भी काफी निराश है। बता दे कि अनलॉक के तीसरे फैज में सरकार सिनेमाघरों को दोबारा खोलने की इजाजत दे सकती है लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए ये कह पाना भी मुश्किल है कि हालात कब सामान्य हो पाएंगे। सिनेमा खुल तो जाएंगे लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए लगता नहीं की दर्शक पहले जैसे सिनेमाघरों में वापसी कर पाएंगे। ऐसे में, फिल्म निर्मताओं के पास अपनी तैयार फिल्म को ज्यादा देर तक सिनेमा रिलीज के लिए नहीं रख सकते है इसलिए इन निर्मताओं को तीसरे पर्दे/ ओटीटी के सहारे रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। अपनी तैयार बड़ी फिल्मों को तीसरे पर्दे पर उतारने के बावजूद इन फिल्म निर्मताओं की कमाई उतनी नहीं हो पा रही है जितनी बड़े पर्दे पर होती है। ऐसे में फेमस फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्मों को पर्सनल ऐप पर रिलीज करके फिल्मों के लिए चोथे पर्दे से मोटी कमाई की राह खोल दी है।  

इसे भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण के हुए 50 मिलियन फॉलोअर्स, प्रशंसकों का जताया आभार

सिनेमा बंद लेकिन फिर भी हो रही है राम गोपाल वर्मा की मोटी कमाई

इस मुश्किल समय में मशहूर फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म नेकड को सीधे पर्सनल ऐप पर रिलीज करने का फैसला लिया है। उनके इस फैसले ने सबको काफी हैरान कर दिया है साथ ही एक  राह भी दिखाई है। बता दे कि रामू की इस फिल्म के शुरूआती 20 घंटो में फिल्म को 35445 पेज व्यूज मिले है। जानकारी के मुताबिक राम गोपाल ने अभी तक इस जरिए से करोड़ों रूपए की कमाई की है। बता दे कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान राम गोपाल ने अपनी दो फिल्मों को रिलीज किया है, पहली- नेकड और दूसरी- क्लाईमेक्स। वह अपनी अगली फिल्म 12 बजे को आने वाले दिनों में अपने पर्सनल ऐप पर रिलीज करेंगे।

क्या है ये व्यू मॉडल? 

इस व्यू मॉडल के तहत अब कई फिल्म निर्माता अपने खुद के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बना सकते है। फिल्मी दुनिया के जानकार कमाल खान के मुताबिक यह व्यू मॉडल आने वाले दिनों में काफी पॉपलर होगी। सूत्रों के मुताबिक सूपरहिट फिल्म बाहूबली के डायरेक्टर राजमौली की अगली फिल्म आरआरआर पे व्यू मॉडल के तहत उनकी पर्सनल ऐप पर रिलीज होगी। ये फिल्म 8 भाषाओं मे रिलीज किया जाएगा। इस के लिए दर्शकों को 500 रूपए प्रति व्यू खर्च करने पड़ंगे। 

चौथे पर्दे पर होगी कमाई?

ट्रेड एनलिस्ट गिरिश के मुताबिक यह एक नया मॉडल है जिसको व्यू मॉडल कहा जाता है। बता दे कि यह मॉडल विदेश में काफी फेमस है। उनके अनुसार भविष्य में कई और  फिल्म निर्माता भी इस प्लेटफॉर्म का आने वाले समय में इस्तेमाल कर सकते है। इसमें ओटीटी से भी ज्यादा की कमाई होगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़