राजकुमार राव और कृति सनेन की नयी फिल्म घोषणा, इस दिन से शुरू होगी शूटिंग
राजकुमार राव और कृति सनेन की अगली फिल्म 30 अक्टूबर को फ्लोर पर जाएगी। फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में शुरू होगी और इसमें अपारशक्ति खुराना, परेश रावल और रत्ना पाठक शाह भी होंगे।
हाल ही में बॉलीबुड एक्टर राजकुमार राव की फिल्म छलांग का ट्रेलर रिलीज हुआ है। राजकुमार राव ने फिल्म छलांग की शूटिंग अनलॉक के दौरान पूरी की और अब फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होने के लिए तैयार है। छलांग के बाद राजकुमार राव ने तुरंत अपनी नयी फिल्म की घोषणा कर दी। फिल्म में एक्ट्रेस कृति सेनन राजकुमार के अपोजिट नजर आएंगी।
इसे भी पढ़ें: अमिताभ ने नवरात्रि की दी शुभकामनाएं, कहा- जश्न को लेकर कुछ सीमाएं जरूर, लोगों का जज्बा अभी भी बरकरार
राजकुमार राव और कृति सनेन की अगली फिल्म 30 अक्टूबर को फ्लोर पर जाएगी। फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में शुरू होगी और इसमें अपारशक्ति खुराना, परेश रावल और रत्ना पाठक शाह भी होंगे। दिनेश विजान द्वारा निर्मित, अभिषेक जैन द्वारा निर्देशित की जाएगी। फिल्म की घोषणा साल 2020 फरवरी में की गयी थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण शूटिंग रुक गयी थी।
इसे भी पढ़ें: विवादों के बीच रिलीज हुआ' लक्ष्मी बम' के पहले सॉन्ग 'बुर्ज खलीफा' का टीजर, देखें वीडियो
बॉलीवुड क्रिटिक्स तरण आदर्श ने ट्विटर पर यह खबर साझा की। उन्होंने लिखा, दिग्विजय विजान की अगली फिल्म की शूटिंग राजकुमार राव और कृति सेनन 30 अक्टूबर 2020 से चंडीगढ़ में शूटिंग शुरू करेंगे। कॉस्टार आपारशक्ति खुराना, परेश रावल, रत्ना पाठक होगें। अभिषेक जैन द्वारा निर्देशित फिल्म के शीर्षक की जल्द ही घोषित किया जाएगी।
FILMING TO BEGIN... Dinesh Vijan's next film - starring #RajkummarRao and #KritiSanon - will commence shoot on 30 Oct 2020 in #Chandigarh... Costars #AparshaktiKhurana, #PareshRawal and #RatnaPathakShah... Directed by Abhishek Jain... Title will be announced soon. pic.twitter.com/f7Mxvnikop
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 19, 2020
अन्य न्यूज़