कमल हासन की बेटी अक्षरा की सोशल मीडिया पर प्राइवेट तस्वीरें लीक!

private-pictures-of-kamal-haasan-s-daughter-akshara-haasan-leaked
रेनू तिवारी । Nov 3 2018 2:06PM

बात अगर सोशल मीडिया की हो तो ये जागरूकता के मामले में तो अव्वल है लेकिन प्राइवेसी के लिए दिन पर दिन खतरा बनती जा रही है। बॉलीवुड के कई सितारों के साथ ऐसा हो चुका है जब उनकी प्राइवेट चीजें सोशल मीडिया पर लीक हो चुकी है।

बात अगर सोशल मीडिया की हो तो ये जागरूकता के मामले में तो अव्वल है लेकिन प्राइवेसी के लिए दिन पर दिन खतरा बनती जा रही है। बॉलीवुड के कई सितारों के साथ ऐसा हो चुका है जब उनकी प्राइवेट चीजें सोशल मीडिया पर लीक हो चुकी है। इसी नाम में एक और नाम शामिल हो गया है कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन का । जी हां सोशल मीडिया पर अक्षरा हासन की कुछ प्राइवेट तस्वीरें लीक हुई है। इन तस्वीरों में अक्षरा हासन बिकनी में नजर आ रही है और अंडरगारमेंट्स में सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं। अक्षरा को इनर-वेअर में देखकर उनके फैंस शॉक में हैं। ये बेहर ही प्राइवेट तस्वीरें है जिसे अक्षरा हासन ने सोशल मीडिया पर शेयर नही किया लेकिन अक्षरा हासन की ये तस्वीरें वायरल हो गई हैं। मामला काफी पेंचीदा हैं। अब अक्षरा साइबर क्राइम की विक्टिम बन गई हैं। 

यहां देखें तस्वीरें 

अभी पूरी तरह से ये नहीं कहा जा सकता की तस्वीरें अक्षरा की ही हैं या किसी ने फोटोज से छेड़छाड़ की है। लेकिन सोशल मीडिया पर इन्हें कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन की प्राइवेट तस्वीरें कहकर लीक किया जा रहा हैं। बता दें कि वह पहली ऐक्ट्रेस नहीं हैं जिनकी प्राइवेट तस्वीरें इस तरह से वायरल हो रही हैं। कुछ दिनों पहले एमी जैक्सन का फोन भी हैक कर लिया गया था और उनकी पर्सनल तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हुई थीं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़