पहलाज निहलानी एक खास नजरिये से काम कर रहे हैं: प्रकाश झा

Prakash Jha says Pahlaj Nihalani just doing job of mindset
[email protected] । Jul 12 2017 3:09PM

निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा का कहना है कि वह पहलाज निहलानी के खिलाफ नहीं हैं लेकिन उनका मानना है कि सेंसर बोर्ड के प्रमुख एक गहरे तक जड़ें जमाए बैठी विचारधारा के अनुयायी की तरह काम कर रहे हैं।

नयी दिल्ली। निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा का कहना है कि वह पहलाज निहलानी के खिलाफ नहीं हैं लेकिन उनका मानना है कि सेंसर बोर्ड के प्रमुख एक गहरे तक जड़ें जमाए बैठी विचारधारा के अनुयायी की तरह काम कर रहे हैं। 65 वर्षीय फिल्म निर्माता ने कहा कि सेंसर बोर्ड फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) फिल्मों में चीजों को सेंसर करने वाला नहीं है बल्कि वह प्रमाण पत्र देता है। झा ने कहा, ‘‘मैं पहलाज निहलानी के खिलाफ नहीं हूं। वह एक खास नजरिए से काम कर रहे हैं। काफी समय से मैं सेंसर बोर्ड को हटाने की मांग कर रहा हूं, इसकी जरूरत नहीं है। उन्हें सिर्फ फिल्मों का प्रमाण पत्र देना चाहिए।’’ 

प्रकाश झा राजधानी में अपनी आने वाली फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुरका’ का प्रचार करने आये थे। बोर्ड के साथ झा के खट्टे-मीठे रिश्ते रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड फिल्म निर्माताओं की रचनात्मक स्वतंत्रता को कम करता है। ‘लिपस्टिक अंडर माई बुरका’ फिल्म में रत्ना पाठक शाह, कोंकणा सेन शर्मा, आहाना कुमरा, पलबिता बोरथकुर, सुशांत सिंह और विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 21 जुलाई को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़