बेटी वामिका की तस्वीर वायरल होने पर एक्ट्रेस अनुष्का हुई नाराज, पोस्ट कर लिखी यह बात
अनुष्का और उनकी एक साल की बेटी कोहली का हौसला बढ़ाने के लिए रविवार शाम को क्रिकेट मैदान में मौजूद थीं। मैच के प्रसारण के दौरान अनुष्का अपनी बेटी को गोद में लिए दिखाई दी थीं। वामिका का चेहरा पहली बार सार्वजनिक रूप से कैमरे पर दिखाई दिया।
मुंबई। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी क्रिकेट श्रृंखला के दौरान खींची गई अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की बेटी वामिका की तस्वीर वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने लोगों से उनकी बेटी की तस्वीरें खींचने या प्रकाशित नहीं करने का अनुरोध किया है। अनुष्का और उनकी एक साल की बेटी कोहली का हौसला बढ़ाने के लिए रविवार शाम को क्रिकेट मैदान में मौजूद थीं। मैच के प्रसारण के दौरान अनुष्का अपनी बेटी को गोद में लिए दिखाई दी थीं। वामिका का चेहरा पहली बार सार्वजनिक रूप से कैमरे पर दिखाई दिया।
इसे भी पढ़ें: विक्की कौशल और सारा अली खान ने शुरू की अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग, नाम का अभी खुलासा नहीं
कैमरा कुछ सेकंड तक इन दोनों की ही ओर रहा। इस वीडियो के स्क्रीनशॉट ट्विटर पर वायरल हो गए, जिनमें वामिका का चेहरा नजर आ रहा है। शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि कैमरा उनकी ओर है। शर्मा ने लिखा, ‘‘नमस्कार दोस्तों, हमें पता चला कि कल स्टेडियम में हमारी बेटी की तस्वीरें ली गईं और इसके बाद व्यापक स्तर पर साझा की गईं। हम सभी को सूचित करना चाहते हैं कि यह अचानक हुआ और हमें पता नहीं था कि कैमरा हमारी ओर था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले पर हमारा रुख और अनुरोध पुराना ही है। हमने जिन कारणों का पहले जिक्र किया था, यदि उन्हें ध्यान में रखकर वामिका की तस्वीरें खींची न जाएं/प्रकाशित न की जाएं, तो यह हमारे लिए वाकई सराहनीय होगा। धन्यवाद।’’ दंपत्ति ने इससे पहले भी मीडिया से उनकी बेटी की तस्वीरें नहीं खींचने का अनुरोध किया था।
अन्य न्यूज़