तमिलनाडु में सिनेमा हॉल के बाहर अभिनेता अजित के प्रशंसकों पर पेट्रोल बम फेंका गया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 24 2022 4:59PM
अभिनेता अजित कुमार अभिनीत फिल्म वलीमाई की स्क्रीनिंग के लिए बृहस्पतिवार की सुबह सिनेमा हॉल के बाहर जमा भीड़ पर मोटरसाइकिल सवार एक गिरोह द्वारा पेट्रोल बम फेंके जाने की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया।
कोयंबटूर। अभिनेता अजित कुमार अभिनीत फिल्म वलीमाई की स्क्रीनिंग के लिए बृहस्पतिवार की सुबह सिनेमा हॉल के बाहर जमा भीड़ पर मोटरसाइकिल सवार एक गिरोह द्वारा पेट्रोल बम फेंके जाने की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेनस्की सहित कई नेता ने रूसी हमले से बचाव के लिए मदद की गुहार लगायी
पुलिस ने कहा कि यह घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई, जब नवीन कुमार यहां गांधीपुरम इलाके में थिएटर परिसर के सामने अभिनेता का फ्लेक्स बोर्ड लगा रहे थे, तभी दोनों बाइक पर आए और उन पर पेट्रोल बम फेंका तथा मौके से फरार हो गये। उन्होंने कहा कि विस्फोट में कुमार को मामूली चोट आयी है। घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। पुलिस को अपराध के पीछे के मकसद के रूप में बैनर लगाने को लेकर अभिनेता के प्रशंसकों के बीच आपसी प्रतिद्वंद्विता का संदेह है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़