Box Office पर फिल्मों की सफलता का नया मानक 1,000 करोड़ रुपये होना चाहिए: Salman Khan
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 22 2023 8:01AM
खान ने संवाददाताओं से कहा, 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा बहुत पीछे रह गया है। पंजाबी, हिंदी या कोई भी फिल्म इंडस्ट्री हो, फिल्में 400-600 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर रही हैं। यहां तक मराठी फिल्में इतनी कमाई कर रही हैं।
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने बृहस्पतिवार को कहा कि फिल्मों के लिए 100 करोड़ रुपये का क्लब पुरानी बात हो गई है और अब टिकट खिड़की पर सफलता के लिए नया मानक (बेंचमार्क) 1,000 करोड़ रुपये होना चाहिए। खान (57) ने गिप्पी ग्रेवाल नीत पंजाबी फिल्म मौजा ही मौजा का ट्रेलर लॉन्च करने के मौके पर यह बयान दिया।
खान ने संवाददाताओं से कहा, 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा बहुत पीछे रह गया है। पंजाबी, हिंदी या कोई भी फिल्म इंडस्ट्री हो, फिल्में 400-600 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर रही हैं। यहां तक मराठी फिल्में इतनी कमाई कर रही हैं।
उन्होंने कहा, फिल्मे देखने के लिए जनता थिएटर में एक बार फिर लौट रही है। मुझे लगता है कि 100 करोड़ रुपये कमाना कोई बड़ी बात नहीं है। मुझे लगता है अब फिल्मों की कमाई का मानक 1,000 करोड़ रुपये होना चाहिए।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़