शीना बोरा मामले पर बनी Documentary रिलीज करेगा Netflix, देखें किस दिन OTT पर होगी रिलीज
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 29 2024 6:09PM
यह वृत्तचित्र शीना बोरा की सनसनीखेज हत्या और उसके बाद बोरा की बहन और एक मीडिया संगठन की अधिकारी रह चुकी इंद्राणी मुखर्जी की गिरफ्तारी की कई परतों को उजागर करेगा। मुखर्जी और उनके पति, मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी को 2015 में गिरफ्तार किया गया था।
मुंबई। नेटफ्लिक्स वृत्तचित्र “द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ” को 23 फरवरी को रिलीज करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस वृत्तचित्र के लिए ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) सामग्री प्रदाता नेटफ्लिक्स ने ‘मेकमेक’ और ‘इंडिया टुडे ग्रुप’ के साथ करार किया है। यह वृत्तचित्र शीना बोरा की सनसनीखेज हत्या और उसके बाद बोरा की बहन और एक मीडिया संगठन की अधिकारी रह चुकी इंद्राणी मुखर्जी की गिरफ्तारी की कई परतों को उजागर करेगा। मुखर्जी और उनके पति, मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी को 2015 में गिरफ्तार किया गया था। नेटफ्लिक्स ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वृत्तचित्र की श्रृंखला में इंद्राणी मुखर्जी, उनके बच्चे- विधि मुखर्जी और मिखाइल बोरा, अनुभवी पत्रकार और वकीलों को दिखाया गया है जिसमें और परिवारिक रिश्तों में जटिलता और उससे उपजे हालात को दर्शाया गया है। यह वृत्तचित्र शाना लेवी और उराज़ बहल द्वारा निर्देशित है। निर्माण टेरी लियोनार्ड ने किया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़