नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक का 'करवा चौथ' पर बेहद विवादित कमेंट, लोगों ने दिखाया आइना

Ratna Pathak
ANI
रेनू तिवारी । Jul 28 2022 4:05PM

अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह ने बताया कि वह समाज के रूढि़वादी होते जाने को लेकर कितनी चिंतित हैं। एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि 40 वर्षों में पहली बार, मुझसे पिछले साल पूछा गया था कि क्या मैं अपने पति अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हूं।

अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह ने बताया कि वह समाज के रूढि़वादी होते जाने को लेकर कितनी चिंतित हैं। एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि 40 वर्षों में पहली बार, मुझसे पिछले साल पूछा गया था कि क्या मैं अपने पति अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हूं। 

इसे भी पढ़ें: आमिर खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर आयी SAD NEWS!

पिंकविला ने दिग्गज अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह का एक वीडियो साक्षात्कार प्रकाशित किया। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने भारत में महिलाओं समाज में रहना और नियमों का पालन करना कितना मुश्किल है। इस पर बात करके हुए एक अजीबोगरीब बयान दिया और हिंदू त्योहार करवा चौथ पर निशाना साधा। शाह ने कहा कि भारत एक रूढ़िवादी समाज बनने की ओर बढ़ रहा है और सऊदी अरब जैसा बन सकता है। उन्होंने कारण बताया कि किसी ने उससे पिछले साल पूछा था कि उन्होंने करवा चौथ का व्रत रखा है या नहीं। इस सवाल पर शाह ने जवाब दिया,  'क्या मैं पागल हूं, जो ऐसा करूंगी?' रत्ना पाठक शाह अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की पत्नी हैं।

इसे भी पढ़ें: जैकलीन फर्नांडीज को सामने देखकर नर्वस हो गये थे विवेक केशरी, ऐसे संभाला खुद को

उन्होंने कहा कि करवा चौथ एक सदियों पुरानी परंपरा है जिसका उत्तर भारतीय हिंदू महिलाओं द्वारा पालन किया जाता है जिसमें वे व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं। उन्होंने कहा, "महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं बदला है, या बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्रों में बहुत कम बदलाव आया है। हमारा समाज अत्यंत रूढ़िवादी होता जा रहा है। हम अंधविश्वासी होते जा रहे हैं, हमें धर्म को स्वीकार करने और अपने जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। किसी ने मुझसे पिछले साल पहली बार पूछा कि क्या मैं करवा चौथ का व्रत रख रहा हूं। मैंने कहा, 'क्या मैं पागल हूं, जो ऐसा करूंगी?' 

इस बयान के बाद रत्ना को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किय़ा जाने लगा है। ट्विटर यूजर शीतल चोपड़ा ने कहा, “रत्ना पाठक शाह करवा चौथ को बेहद रूढ़िवादी मानते हैं और भारत की तुलना सऊदी अरब से करते हैं। लेकिन पाखंडी हिजाब के मुद्दे पर पूरी तरह खामोश रहे। एक विशिष्ट बॉलीवुड सेक्युलरिस्ट से हम और क्या उम्मीद कर सकते हैं।”

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़