अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाली फिल्में आपको अधिक सिखाती हैं: सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करें और वे अधिक से अधिक दर्शकों को पसंद आएं।
मुंबई। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का कहना है कि जीवन में हर असफलता कुछ सिखाती है और जिंदगी में असुरक्षाओं को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना आवश्यक है। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ जैसी हिट फिल्म से सात साल पहले अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले सिद्धार्थ की हालिया रिलीज हुईं फिल्में ‘बार-बार देखो’, ‘द जेंटलमैन’, ‘अय्यारी’ और ‘जबरिया जोड़ी’ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं।
Woh maddadgaaron ka muhafiz hai, Allah sab ka haafiz hai.#MarjaavaanOn15thNov@Riteishd @TaraSutaria @Rakulpreet @zmilap @itsBhushanKumar #KrishanKumar @monishaadvani @madhubhojwani @nikkhiladvani @iamDivyaKhosla @ravikishann @EmmayEntertain @TSeries @marjaavaan pic.twitter.com/0AJWSJlHNI
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) November 10, 2019
सिद्धार्थ ने कहा, ‘‘जो फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं करती, वह आपको अधिक सिखाती है।’’ उन्होंने कहा कि उन्होंने फिल्मों में अभिनय करने के दौरान फिल्म निर्माण के विभिन्न विभागों की महत्ता को समझा और उन्हें सीखा है। सिद्धार्थ ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करें और वे अधिक से अधिक दर्शकों को पसंद आएं। उन्होंने कहा, ‘‘यह अंतत: एक कारोबार है। बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन मायने रखता है। यदि फिल्म में कुछ अच्छा है तो उस पर ध्यान जाता है।’’
इसे भी पढ़ें: विश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में शामिल होंगी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण
सिद्धार्थ ने उम्मीद जताई कि उनकी असफलताएं उन्हें प्रभावित नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि वह अभिनेता के तौर पर स्वयं को निखारना चाहते हैं। अभिनेता ने कहा, ‘‘यदि आप डरते हुए काम करते हैं तो वहीं से अंत शुरू हो जाता है। मैं डर को कम करने की कोशिश करता हूं। मेरी फिल्में काफी अलग हैं और मैंने हमेशा कुछ नया करने की कोशिश की है।’’
अन्य न्यूज़