नहींं रहीं बॉलीवुड सितारों की ‘मास्टरजी’ सरोज खान, फिल्म जगत में शोक की लहर

vv
रेनू तिवारी । Jul 3 2020 2:30PM

बॉलीवुड में उनकी प्रिय ‘मास्टरजी’ सरोज खान के निधन से शुक्रवार को शोक की लहर दौड़ पड़ी। कई हस्तियों ने अनुभवी कोरियोग्राफर को याद करते हुए उन्हें ‘‘प्रतिभाशाली’’ और दूसरों के लिए ‘‘प्रेरणा’’ बताया। खान का शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

मुंबई। बॉलीवुड में उनकी प्रिय ‘मास्टरजी’ सरोज खान के निधन से शुक्रवार को शोक की लहर दौड़ पड़ी। कई हस्तियों ने अनुभवी कोरियोग्राफर को याद करते हुए उन्हें ‘‘प्रतिभाशाली’’ और दूसरों के लिए ‘‘प्रेरणा’’ बताया। खान का शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 71 वर्ष की थीं। अपने चार दशक के करियर में उन्होंने 2000 से अधिक गीतों की कोरियोग्राफी की, जिनमें फिल्म ‘देवदास’ का ‘डोला रे डोला’, ‘तेजाब’ का ‘एक दो तीन’ और ‘जब वी मेट’ का ‘ये इश्क हाय’ जैसे हिट गीत शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: संजय दत्त की बेटी त्रिशाला को सता रही है बॉयफ्रेंड की याद, एक साल पहले हुई थी मौत

माधुरी ने भी ट्वीट के जरिए अपनी गुरू और दोस्त को श्रद्धांजलि दी है। साथ ही लिखा है कि मैं बिखर गई हूं। माधुरी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं अपनी दोस्त और गुरु, सरोज खान के जाने से बिखर गई हूं। मेरे डांस में मुझे पूरे पोटेंशियल तक पहुंचाने में मदद करने के लिए मैं उनके काम की हमेशा आभारी रहूंगी। दुनिया ने एक अद्भुत प्रतिभाशाली व्यक्ति को खो दिया है। मैं आपको याद करूंगी। उनके परिवार के प्रति मेरी सच्ची संवेदना’

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भी सरोज खान का यूं जाना काफी खल रहा हैं। अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट शेयर की और लिखा हाथ जोड़े हुए हैं लेकिन मन अशांत हैं। अमिताभ का ये पोस्ट दुनियाभर से लगातार आ रही बुरी खबरों को लेकर हैं। 2020 बॉलीवुड के काफी दर्दनाक एक के बाद एक बुरी खबरे इंडस्ट्री से सुनाई दे रही हैं।

 सुपरस्टार अक्षय कुमार ने खान के निधन को इंडस्ट्री के लिए ‘‘भारी क्षति’’ बताया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सुबह-सुबह यह दुखद खबर मिली कि दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान जी नहीं रहीं। उन्होंने नृत्य को इतना आसान बनाया जैसे कि हर कोई नाच सकता है। फिल्म जगत के लिए भारी क्षति। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।’’

कोरियोग्राफर फराह खान ने कहा कि वह उन अनगिनत कलाकारों में से एक हैं जो खान के काम से प्रेरित हुए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सरोज जी अल्लाह आपकी आत्मा को शांति दें...आप मेरे समेत कई लोगों के लिए प्रेरणा थीं। शानदार गीतों के लिए आपका शुक्रिया।’’ कोरियोग्राफर से फिल्म निर्माता बने रेमो डिसूजा ने कहा, ‘‘ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें सरोज जी। आप याद आएंगी...नृत्य समुदाय के लिए भारी क्षति।’’ अभिनेत्री तापसी पन्नू ने कहा कि वह अनुभवी कोरियोग्राफर के साथ काम करने की यादों को हमेशा संजोकर रखेंगी।

इसे भी पढ़ें: वाणी कपूर के साथ फिल्म Bell Bottom में रोमांस करेंगे अक्षय कुमार, जानें फिल्म से जुड़ी पूरी जानकारी

तापसी ने ट्वीट किया, ‘‘कम से कम मुझे आपके साथ नाचने का मौका तो मिला था। मैं उन यादों को संजोकर रखूंगी। हमने एक और सितारा खो दिया। आपके गीतों से हर लड़की आपको हमेशा-हमेशा के लिए याद रखेगी।’’

निमरत कौर ने कहा कि इंडस्ट्री में ऐसा कोई नहीं होगा जो अपने जीवन में खान जैसा कर सकें। उन्होंने कहा, ‘‘सरोज जी के नाम ने मेरे जीवन में ‘कोरियोग्राफर’ शब्द से परिचय कराया। एक ऐसी प्रतिभा जिन्होंने अपने शानदार काम से सितारों और संगीत को अमर कर दिया। उनके प्रियजन को दुख की इस घड़ी से उबरने की हिम्मत मिलें। अब फिर कोई उनके जैसा दिग्गज नहीं होगा।’’

जेनेलिया देशमुख ने कहा कि वह दिग्गज कलाकार के साथ काम करके गर्व महसूस करती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें सरोज जी। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं कि मुझे आपके साथ काम करने का मौका मिला। परिवार के प्रति संवेदनाएं।’’ अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने ट्वीट किया, ‘‘सुबह आंख खुलते ही दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन की दुखद खबर मिली। उनके शानदार नृत्य ने बहुत कम उम्र में मुझे प्रेरित किया। आपकी जगह कोई नहीं ले सकता।’’

रकुल प्रीत सिंह ने शोक जताते हुए कहा कि खान के साथ काम करने का उनका सपना अब कभी पूरा नहीं होगा। फिल्म निर्माता संजय गुप्ता ने कहा कि उन्होंने खान के साथ काम करते हुए काफी कुछ सीखा। फिल्म निर्माता कुणाल कोहली ने टि्वटर पर कहा, ‘‘सरोज खान मेरी प्रिय मास्टरजी। म्यूजिक वीडियो से लेकर फिल्मों तक हमारा साथ में लंबा सफर रहा। अब आप मुझे छोड़कर चली गई।’’

तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी खान पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें पिछले शनिवार को बांद्रा के गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनकी कोविड-19 की जांच भी की गई, जिसकी रिपोर्ट में उनके संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई। उनकी बेटी सुकैना खान ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सुबह करीब सात बजे उन्हें सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। तीन दिन बाद एक प्रार्थना सभा रखी जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़