सलमान खान समेत कई सितारों ने हैदराबाद वेटेनरी डॉक्टर की हत्या पर जताया गुस्सा
अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने ट्वीट किया कि हमें भारत को अपनी बेटियों के लिए सुरक्षित बनाना है। इस, घटना से दुखी और शर्मिंदा हूं। शबाना आजमी और फरहान अख्तर ने भी घटना पर रोष जताते हुए दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कठघरे में लाने की अपील की।
मुंबई। सलमान खान, हुमा कुरैशी और ऋचा चढ्ढा सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने हैदराबाद में एक पशु चिकित्सक की बलात्कार के बाद हत्या कर दिए जाने के मामले में रोष व्यक्त किया है और अपराधियों को जल्द से जल्द सजा देने की गुहार की है। सलमान ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट कर कहा कि बेटी बचाओ सिर्फ एक अभियान नारा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा अपराध करने वाले इंसानी रूप में फैले हुए शैतान हैं।
Whether it is #PriyankaReddy in Hyderabad, #Roja in Tamil Nadu or the law student gangraped in Ranchi,we seem to be losing it as a society. It has been 7 yrs to the gut-wrenching #Nirbhaya case & our moral fabric continues to be in pieces.We need stricter laws.This needs to STOP!
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 29, 2019
We have to make India safe for its daughters.. sad .. ashamed .. numb #HyderabadHorror
— Huma Qureshi (@humasqureshi) November 30, 2019
इसे भी पढ़ें: पागलपंती स्टार अनिल कपूर बोले, खुद पर भरोसा है तो कोई भी आपको हिला नहीं सकता
ऋचा चढ्ढा ने अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने पर जोर दिया। यामी गौतम ने ट्वीट किया कि इस घटना से सदमे में हूं। क्या इन राक्षसों को सजा या कानून का कोई डर नहीं है? ये हम किस ओर जा रहे हैं? फिल्म निर्माता कुणाल कोहली ने कहा कि इन ‘‘राक्षसों’’ को मौत की सजा होनी चाहिए।
#Priyanka_Reddy के साथ हुए वहशी बलात्कार करने वालों को बीच चौराहे पर उल्टा लटका कर सीधा गोली मार देनी चाहिए। आदरणीय @AmitShah जी! गृह मंत्री के रूप में आपने काफ़ी साहसिक निर्णयात्मक निर्णय लिए है। बलात्कारियों को तुरंत मौत की सजा हो जानी चाहिए!! बस ऐसा एक क़ानून पास करवा दीजिए।
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 30, 2019
इसे भी पढ़ें: 5 साल के रिलेशन के बाद क्यों टूट गया था बॉबी देओल और नीलम का रिश्ता?
वरुण धवन ने कहा कि देश को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए हम सभी को साथ आने की जरूरत है। अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने ट्वीट किया कि हमें भारत को अपनी बेटियों के लिए सुरक्षित बनाना है। इस, घटना से दुखी और शर्मिंदा हूं। शबाना आजमी और फरहान अख्तर ने भी घटना पर रोष जताते हुए दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कठघरे में लाने की अपील की।
What happened in Hyderabad is absolutely shameful.
— Virat Kohli (@imVkohli) November 30, 2019
It's high time we as a society take charge and put an end to these inhumane tragedies.
अन्य न्यूज़