लोकसभा 2019: मोदी की जीत में बधाई देने उतरे बॉलीवुड के सभी सितारे
अर्जुन कपूर ने लिखा कि हमने वोट दिया, भारता ने फैसला लिया और नतीजे एकदम स्पष्ट हैं। नरेन्द्र मोदी जी शुभकामनाएं। देश आपके नेतृत्व में हर तरह से आगे बढ़ेगा।
मुम्बई। लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही भाजपा को बॉलीवुड के कई सितारों ने बधाई दी है। इस बार सनी देओल, उर्मिला मातोंडकर, शत्रुघ्न सिन्हा, प्रकाश राज, हेमा मालिनी, जया प्रदा जैसे कई बॉलीवुड सितारे भी चुनावी मैदान में हैं। अजय देवगन ने बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा कि देश को पता है उनके लिए क्या सही है और उन्होंने अपना फैसला ले लिया है। वरुण धवन ने मोदी को बधाई देते हुए लिखा कि आपके मार्गदर्शन और नेतृत्व में भविष्य की ओर अग्रसर हैं, जहां सभी भारतीय आगे बढ़ेंगे। अर्जुन कपूर ने लिखा कि हमने वोट दिया, भारता ने फैसला लिया और नतीजे एकदम स्पष्ट हैं। नरेन्द्र मोदी जी शुभकामनाएं। देश आपके नेतृत्व में हर तरह से आगे बढ़ेगा।
The country knows what is right for them and they have made their choice.@narendramodi
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) May 23, 2019
राजनीतिक पारी शुरू करने की योजना बना रहे अभिनेता रजनीकांत ने भी मोदी को जीत पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया कि माननीय नरेन्द्र मोदी जी को दिल से शुभकामनाएं। आप ने कर दिखाया।गायिका आशा भोंसले ने लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री, राजग और भाजपा के कार्यकर्ताओं को बधाई हो, जिन्होंने दिन-रात देश को उसके लंबित स्वर्णिम काल में लाने के लिए काम किया। जय हिंद। जूही चावला ने लिखा कि प्रधानमंत्री को शानदार जीत के लिए शुभकामनाएं। हर बार मोदी सरकार।
The country has decided congratulations hon prime minister @narendramodi sir on your victory. Looking forward to the future under you guidance and leadership where all Indians move ahead together #JAIHIND
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) May 23, 2019
दक्षिण भारतीय अभिनेता सिद्धार्थ ने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ऐतिहासिक जीत के लिए शुभकामनाएं। मैं उम्मीद करता हूं कि आप हमें नयी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। गुरदासपुर से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रहे सनी देओल करीब 77000 वोटों से आगे चल रहे हैं।मशहूर फिल्म अभिनेता धर्मेन्द्र ने ट्विटर पर बेटे सनी और मोदी की एक तस्वीर साझा करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने लिखा कि फकीर बादशाह मोदी जी, धरती पुत्र सनी देओल बधाई हो। अच्छे दिन यकीनन आएंगे।
Hema , Congratulations. We love Mother India 🇮🇳 we have proved in Bekaner and Mathura. We will keep our 🇮🇳 flying.........always 🙏 pic.twitter.com/utQnUZ5QUj
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) May 23, 2019
धर्मेन्द्र ने ट्वीट कर पत्नी हेमा मालिनी को भी बधाई दी। हालांकि दोनों ही सीटों पर नतीजों की घोषणा नहीं की गई, पर दोनों ही बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं। निर्माता एकता कपूर ने भी अपने बेटे रावी के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि अमेठी पर सबकी नजरे हैं, हम अपनी आंटी (स्मृति ईरानी) के समर्थन में हैं। अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मात देने की ओर आगे बढ़ रही है।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें: हम बॉलीवुड में पुलिस वालों की अलग दुनिया तैयार कर रहे हैं: रोहित शेट्टी
फिल्मकार शेखर कपूर, हंसल मेहता ने भी मोदी और भाजपा को बधाई दी। अभिनेता दीपक डोबरियाल ने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए लिखा कि भाजपा की विशाल जीत के लिए सारे विपक्ष को बधाई। आप सबके सहयोग के बिना ये जीत लगभग नामुमकिन थी। इस बीच,टीवी के मशहूर एंकर अर्नब गोस्वामी के गलती से ‘सनी देओल’ की जगह ‘सनी लियोनी’ बोलने पर ट्विटर पर सनी लियोनी का नाम ट्रेन्ड करने लगा और अर्नब की वह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।We're now on WhatsApp. Click to join.All the updates here:अन्य न्यूज़