‘अर्जुन रेड्डी’ की तरह ही ईमानदार और सच्चा है ‘कबीर सिंह’ : शाहिद कपूर
‘‘फिल्म की ईमानदारी दर्शकों को खुद से बांधती है। नहीं तो इस तरह की फिल्म के लिये सीमित दर्शक होते हैं। लेकिन हर वर्ग के दर्शकों ने इसे पसंद किया। अब इसे फिर से नये अंदाज में दोहराने का विचार है।’’
मुंबई। अभिनेता शाहिद कपूर तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की हिंदी रीमेक ‘कबीर सिंह’ में नजर आयेंगे। अभिनेता का कहना है कि ‘कबीर सिंह’ की टीम ने मूल फिल्म की भावना को बनाये रखने की कोशिश की है। संदीप वांगा निर्देशित इस फिल्म में शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं। संदीप का नाता मूल फिल्म से भी था। फिल्म में कियारा आडवाणी भी हैं और यह फिल्म 21 जून को रिलीज होने वाली है। शाहिद ने पीटीआई- बताया कि मूल फिल्म की भावना बेहद सच्ची और ईमानदार थी। मुझे लगता है कि फिल्म में सभी बातों को हू-ब-हू वैसे ही कहा गया है। यह एक किरदार की यात्रा है जो भावनाओं के कई पड़ावों से गुजरता है।
#ArjunReddy was loved and appreciated now it is time for #KabirSingh! Get reddy to see him in 2019.👊@Advani_Kiara @imvangasandeep @itsBhushanKumar @MuradKhetani #KrishanKumar @ashwinvarde @Tseries @Cine1Studios @KabirSinghMovie pic.twitter.com/WINiYR8875
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) October 26, 2018
इसे भी पढ़ें: सूरज बड़जात्या की फिल्मों ने सलमान खान को बनाया प्रेम
उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म की ईमानदारी दर्शकों को खुद से बांधती है। नहीं तो इस तरह की फिल्म के लिये सीमित दर्शक होते हैं। लेकिन हर वर्ग के दर्शकों ने इसे पसंद किया। अब इसे फिर से नये अंदाज में दोहराने का विचार है।’’अभिनेता ने कहा कि उन्होंने फिल्म की मूल भावना को बरकरार रखा ही है साथ ही इसे ‘नये अंदाज’ में भी पेश करने का प्रयास किया है। फिल्म एक शराबी सर्जन की कहानी है जो अपनी पूर्व प्रेमिका के शादी कर लेने के बाद खुद को तबाही के रास्ते पर ले जाता है।
इसे भी पढ़ें: निर्भया गैंगरेप कांड पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर आपके रोंगटे खड़े कर देगा
शाहिद ने कहा कि वह महसूस करते हैं कि किसी फिल्म की रीमेक बनाना मुश्किल प्रक्रिया है क्योंकि आप मूल फिल्म की ‘नकल’ नहीं बना सकते हैं। मूल फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ में हैदराबाद और बेंगलुरु की कहानी थी। यह ‘कबीर सिंह’ है, जिसमें दिल्ली और मुंबई की कहानी होगी। हो सकता है अर्जुन और कबीर भाई लगते हों लेकिन वे एक ही व्यक्ति नहीं हो सकते हैं। मेरी यात्रा सिर्फ ‘कबीर सिंह’ की तलाश की है।
अन्य न्यूज़