आलिया ने कहा- देश में सब कुछ ठीक नहीं, जानें JNU हिंसा पर क्या बोले बॉलीवुड के सेलेब्स
जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर भारत से लेकर विदेश तक इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा हैं। बॉलीवुड के सेलेब्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मुंबई में सोमवार को जेएनयू में हिंसा के खिलाफ हुए प्रदर्शन में कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुई। इसमें तापसी पन्नू, दिया मिर्जा, अनुराग कश्यप और जोया अख्तर आदि ने अपना विरोध जताया।
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में पांच जनवरी को कुछ चेहरा ढ़ककर आये लोगों ने वहां के छात्रों और अध्यापकों पर हमला कर दिया। उन्होंने ने छात्रों के साथ मारपीट की और तोड़फोड़ की। इस घटना में 20 लोग घायल हो गये जिसे जिन्हें मौके पर अस्पताल पहुंचाया गया। अब यह सभी छात्र ठीक हैं उन्हें छुट्टी मिल गयी हैं। जेएनयू में हुई इस घटना से लोग नाराज हैं। भारत से लेकर विदेश तक इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा हैं। इस घटना पर बॉलीवुड के सेलेब्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
मुंबई में सोमवार को जेएनयू में हिंसा के खिलाफ हुए प्रदर्शन में कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुई। इसमें तापसी पन्नू, दिया मिर्जा, अनुराग कश्यप और जोया अख्तर आदि ने अपना विरोध जताया।
इसे भी पढ़ें: दर्शकों को फिर से प्रभावित करने के लिए नए सिरे से संघर्ष कर रहा हूं: विजय वर्मा
हमेशा राजनीतिक चीजों पर दूरी बनाये रखने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी जेएनयू हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। अलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई पोस्ट की। उन्होंने देश के हालात पर कहा कि हर दिन परेशान करने वाला है। जब स्टूडेंट, टीचर, और शांति से रहने वाली आम नागरिक पर आये दिन शारीरिक हमला होने लगे तो यह मान लेना चाहिए कि सब कुछ ठीक नहीं हैं। इस समय हमारे देश में सब कुछ ठीक नहीं है। हमें सच्चाई से आंखे मिलानी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss के घर की सफाई करने के लिए सलमान खान ने लिए 630 करोड़ ?
हिंसा पर ट्विंकल खन्ना ने कहा कि "भारत जहां गायों को छात्रों से ज्यादा सुरक्षा प्राप्त है। यह वह देश है जो डरकर जीने को तैयार नहीं हैं। आप हिंसा कर लोगों को दबा नहीं सकते हैं।
India,where cows seem to receive more protection than students, is also a country that now refuses to be cowed down. You can’t oppress people with violence-there will be more protests,more strikes,more people on the street. This headline says it all. pic.twitter.com/yIiTYUjxKR
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) January 6, 2020
अनिल कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि कैसी भी हिंसा हो, उसकी निंदा की जानी चाहिए। जो कुछ भी मैंने देखा वह काफी दुखद और चौंकाने वाला था। जिन्होंने भी यह हिंसा की है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।
शबाना आज़मी ने कहा कि "यह क्या वाकई हो रहा हैं? मैं भारत में नहीं हूं यह बुरा सपना लगता हैं। छात्रों और अध्यापकों को पीटा गया यह अत्यंत निंदनीय हैं।
स्वरा भास्कर ने अपने बयान से एबीवीपी के नकाबपोश गुंडो़ं का पूर्वनियोजित, बर्बर और एकतरफा हमला था, जिन्हें दिल्ली पुलिस ने तीन घंटे तक ऐसा करने दिया।
I’m sorry WHATTTTT?????
— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 7, 2020
Delhi Police files FIR against JNUSU chief Aishe Ghosh, others after complaint by JNU admin - India News https://t.co/NUyNzVRsME
मुहम्मद जीशान अयूब ने कहा कि ओखला और जामिया में मौजूद मित्र शाहीन बाग जाएं। जेएनयू में हमला ध्यान भटकाने के लिए किया गया।
Actually most of our news anchors are artists...they just show mirror to the society, so sometimes, right becomes left and left becomes right...ghalati se mishtake ho gayi hogi https://t.co/RJlcw1HjUO
— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) January 6, 2020
तापसी पन्नू ने कहा कि हम जिस जगह के बारे में समझते हैं कि वहां हमारे भविष्य को आकार दिया जा रहा है, ऐसी जगह में इस प्रकार के हालात हैं। इसे ऐसे जख़्म दिए जा रहे हैं, जो हमेशा रहेंगें।
Mumbai: Anurag Kashyap, Anubhav Sinha, Tapsee Pannu, Zoya Akhtar, Diya Mirza, Rahul Bose take part in a protest at Carter Road, against yesterday's violence at Delhi's Jawaharlal Nehru University pic.twitter.com/vGRLmHiKVg
— ANI (@ANI) January 6, 2020
सोनम कपूर ने ट्वीट किया- 'घृणित और कायरतापूर्ण चौंकाने वाला। जब आप मासूमों पर हमला करना चाहते हैं तो कम से कम अपना चेहरा दिखाएं।'
Shocking disgusting and cowardly. Have the balls to at least show your face when you want to attack innocents. https://t.co/laFmsF8DTK
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) January 5, 2020
अन्य न्यूज़