कायस्थ समाज ने अजय देवगन की फिल्म थैंक्स गॉड में आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की मांग की

Thank God
Thank God Poster

कायस्थ समाज ने निहालगंज थाने में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘थैंक्स गॉड’ के ट्रेलर में पौराणिक देवता चित्रगुप्त जी को कथित रूप से अपमानित करने पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिये शिकायत दी है।

धौलपुर। कायस्थ समाज ने निहालगंज थाने में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘थैंक्स गॉड’ के ट्रेलर में पौराणिक देवता चित्रगुप्त जी को कथित रूप से अपमानित करने पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिये शिकायत दी है। कायस्थ समाज ने अभिनेता अजय देवगन, फिल्म निर्माता टी सीरीज एवं मारुति इंटरनेशनल फिल्म निर्माता कंपनी समेत अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। इसी क्रम में शुक्रवार को कायस्थ समाज की ओर से जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।

इसे भी पढ़ें: अभिनेत्री जैकलीन की स्टाइलिस्ट से दिल्ली पुलिस ने आठ घंटे तक पूछताछ की

श्री चित्रगुप्त समिति के बैनर तले वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रकांत सक्सेना के नेतृत्व में कायस्थ समाज के प्रतिनिधि शहर के निहालगंज थाने पहुंचे तथा प्राथमिकी दर्ज कराने के संबंध में एक शिकायत दी। इस बीच, कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘फिल्म के ट्रेलर में भगवान चित्रगुप्त को आधुनिक वेशभूषा के परिधान के साथ अर्द्ध नग्न स्त्रियों के साथ दिखाया गया है।

इसे भी पढ़ें: पायलट को मुख्यमंत्री पद नहीं देने पर अड़े हैं गहलोत! डोटासरा या सीपी जोशी की लग सकती है लॉटरी

इससे धार्मिक भावनायें आहत हुई हैं। साथ ही फिल्म के माध्यम से देश का सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रची जा रही है। इसलिए फिल्म से आपत्तिजनक दृश्यों को हटाया जाना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़