कन्नड़ फिल्म कांतारा हिंदी में 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
कन्नड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा हिंदी में 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माता बैनर होम्बले फिल्म्स ने रविवार को जानकारी दी। मूल रूप से कन्नड़ की यह ‘एक्शन थ्रिलर’ फिल्म 30 सितंबर को रिलीज़ हुई थी।
मुंबई। कन्नड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा हिंदी में 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माता बैनर होम्बले फिल्म्स ने रविवार को जानकारी दी। मूल रूप से कन्नड़ की यह ‘एक्शन थ्रिलर’ फिल्म 30 सितंबर को रिलीज़ हुई थी। इसका निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया है। होम्बले फिल्म्स के निर्माता विजय किरागंदूर ने कहा कि आगामी कुछ सप्ताह में कांतारा को और भी भाषाओं में रिलीज करने की योजना है। किरागंदूर ने एक बयान में कहा, हम चाहते थे कि दुनिया हमारी विशिष्ट सांस्कृतिक विरासत को से रूबरू हो, जिस पर हमें गर्व है।
इसे भी पढ़ें: Rishabh Pant के पीछे ऑस्ट्रेलिया पहुंची Urvashi Rautela? पलकें बिछाएं कर रहीं मिलने का इंतजार
फिल्म पवित्र रीति-रिवाजों और परंपराओं, छिपे हुए खजाने और तटीय कर्नाटक की विशिष्टता, आकर्षक दृश्य की पृष्ठभूमि के साथ पीढ़ीगत रहस्यों को बयां करती है। प्रेस विज्ञप्ति में निर्माताओं ने कहा कि फिल्म का हिंदी रूपातंरण समूचे भारत में 800 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। कांतारा में अच्युत कुमार और सप्तमी गौड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई है।
#KANTARA is a glorious cinematic achievement! #RishabhShetty is an absolute genius both in front and behind the camera! @hombalefilms What a mind blowing portfolio of content you’re building. Thank you for leading the way! Brace for a beyond spectacular last 20 minutes. pic.twitter.com/NO3u5nIqs4
— Prithviraj Sukumaran (@PrithviOfficial) October 8, 2022
अन्य न्यूज़