जल्द होगी Emergency की रिलीज डेट की घोषणा, Kangana Ranaut ने की पुष्टि, Shreyas Talpade ने देरी पर क्या कहा?

Emergency
Instagram
एकता । Oct 17 2024 6:06PM

कंगना ने अपने एक्स हैंडल पर दर्शकों के साथ ये खुशखबरी साझा की। उन्होंने लिखा, 'हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमें अपनी फिल्म इमरजेंसी के लिए सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है।' इसी के साथ कंगना ने फिल्म की रिलीज डेट की जल्द घोषणा करने की पुष्टि की है।

सेंसर बोर्ड के साथ लंबे संघर्ष के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को आखिरकार सर्टिफिकेट मिल गया है। अभिनेत्री ने खुद इस बात की पुष्टि की है। कंगना ने अपने एक्स हैंडल पर दर्शकों के साथ ये खुशखबरी साझा की। उन्होंने लिखा, 'हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमें अपनी फिल्म इमरजेंसी के लिए सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है।' इसी के साथ कंगना ने फिल्म की रिलीज डेट की जल्द घोषणा करने की पुष्टि की है। कंगना ने लिखा, 'हम जल्द ही रिलीज की तारीख की घोषणा करेंगे। आपके धैर्य और समर्थन के लिए धन्यवाद।'

इसे भी पढ़ें: Lawrence Bishnoi के निशाने पर सलमान खान, एक्स गर्लफ्रेंड Somy Ali ने कर दी गैंगस्टर से ये रिक्वेस्ट

'इमरजेंसी' की रिलीज लंबे समय से अटकी हुई है, जिसकी वजह से मेकर्स को काफी नुकसान भी हो चुका है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में श्रेयस ने फिल्म की रिलीज में हो रही देरी पर बात की। उन्होंने कहा, 'फिल्म की देरी वाकई दुखद बात है। कई बार लोग फिल्म देखे बिना ही उसके बारे में राय बना लेते हैं। मुझे लगता है कि किसी को भी फिल्म के बारे में कोई भी धारणा बनाने से पहले उसे देखना चाहिए। इसमें नुकसान भी है क्योंकि इसके निर्माण, प्रचार और प्रवाह में बहुत कुछ शामिल है, जो टूट जाता है।'

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने हाल ही में दावा किया था कि मेकर्स पंजाब इलेक्शन के बाद इसे रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं। सूत्र ने कहा था कि सीबीएफसी की सभी शर्तों पर सहमति जताने के बाद, टीम संभवतः पंजाब चुनाव के बाद फिल्म रिलीज करेगी। यह फिल्म वाकई सभी के दिल के करीब है और दर्शकों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Locarno Film Festival में शाहरुख खान ने किया चौकाने वाला खुलासा, इस फिल्म के किरदार ने असल जिंदगी में बना दिया था शराबी

रनौत की यह फिल्म तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लगाए गए आपातकाल की राजनीतिक घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। इसके ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से फिल्म विवादों में घिरी हुई है। सिख समूहों ने 'इमरजेंसी' की रिलीज का विरोध जताया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि यह उनके समुदाय को गलत तरीके से पेश करती है। इसके बाद मेकर्स को फिल्म की रिलीज टालनी पड़ी थी। सिख संगठनों की आलोचनाओं के बाद सीबीएफसी ने इमरजेंसी के लिए यू/ए सर्टिफिकेट जारी किया और कुछ कट्स का सुझाव दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़