सिनेमाघरों को अभी अस्थायी तौर पर बंद रखेगी ये कंपनी, जा सकती है 50 हजार से ज्यादा लोगों की नौकरी

Regal

रीगल, सिनेवर्ल्ड और पिक्चरहाउस नाम से सैकड़ों सिनेमाघर चलाने वाली कंपनी अस्थायी तौर पर इन्हें बंद रखेगी। कंपनी के शेयरों में 58 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गयी है।

लंदन। रीगल, सिनेवर्ल्ड और पिक्चरहाउस नाम से सैकड़ों सिनेमाघर चलाने वाली कंपनी अस्थायी तौर पर इन्हें बंद रखेगी। कंपनी के शेयरों में 58 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गयी है। इन ब्रांड पर मालिकाना हक रखने वाली कंपनी सिनेवर्ल्ड समूह ने कहा कि जेम्स बांड श्रृंखला की आगामी फिल्म की रिलीज टलने के बाद उसके पास ग्राहकों को रिझाने के लिए इस महामारी के दौरान कुछ ही ब्लॉकबस्टर फिल्में रह गयी हैं।

इसे भी पढ़ें: काफी कमजोर हो गए संजय दत्त? अस्पताल से सामने आयी तस्वीर के बाद टेंशन में फैंस

कंपनी ने सोमवार को कहा कि वह अमेरिका में 536 रीगल सिनेमा और ब्रिटेन में 127 सिनेवर्ल्ड एवं पिक्चरहाउस सिनेमाघरों को बृहस्पतिवार को अस्थायी तौर पर रखेगी। इससे करीब 45,000 कंपनी ने कहा कि न्यूयॉर्क जैसे बड़े बाजार बंद रहेंगे और इनके दोबारा खुलने को लेकर भी कोई दिशानिर्देश नहीं है। ‘ऐसे में प्रोडक्शन स्टूडियो अपनी नयी फिल्में रिलीज करने को लेकर अनिच्छुक हैं।’’ कंपनी ने कहा कि इन रिलीज के बिना वह ग्राहकों को कोविड-19 के बाद के काल में सिनेमाघर के लिए आकर्षित नहीं कर सकती।

इसे भी पढ़ें: फिल्म 'राधे' के सेट पर 6 महीने बाद फिर लौटे सलमान खान, शेयर की शूूटिंग की तस्वीर

सिनेवर्ल्ड का शेयर लंदन में 15.64 पौंड तक गिर गया और सुबह के कारोबार में 31 प्रतिशत गिकर 27.41 पौंड पर कारोबार कर रहा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़