न्यूयॉर्क में हुमा कुरैशी पहुंची गूगल के हेड कॉर्टर

[email protected] । Mar 30 2017 11:19AM

हुमा कुरैशी ने हाल ही में गुरिंदर चड्ढा के वाइसराय हाउस ​से अंतरराष्ट्रीय ​फिल्म में ​पदार्पण ​किया है।​ ​अंतरराष्ट्रीय प्रबंधन एजेंसी ट्रोइका जो की हॉलीवुड स्टार माइकल फास्बेंडर को भी संभालते हैं।

विज्ञप्ति। गाजियाबाद। हुमा कुरैशी ने हाल ही में गुरिंदर चड्ढा के वाइसराय हाउस ​से अंतरराष्ट्रीय ​फिल्म में ​पदार्पण ​किया है।​ ​अंतरराष्ट्रीय प्रबंधन एजेंसी ट्रोइका जो की हॉलीवुड स्टार माइकल फास्बेंडर को भी संभालते हैं, उन्होंने लंदन में हुमा के लिए बहुत बढ़िया सेलेब्रेशन मनाते हुए, उनके पोस्टर लंदन के हर मेट्रो और होर्डिंग्स पर चमकाए। एम्पायर अवार्डस के दौरान वह पहली ऐसी भारतीय अभिनेत्री बनी जो पहली बार फेसबुक के हेड कॉर्टर​ पहुंची, हुमा बहुत तेजी से युवाओ में अपना प्रभाव बना रही है इसका प्रत्यय आता है  इस बात से जब हुमा को न्यूयॉर्क स्थित गूगल के हेड कॉर्टर​ में आमंत्रित किया गया। ​

​सूत्रों का कहना है "​हुमा लंदन में बेहद लोकप्रिय है और वाइसरॉय हाउस से अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रही है। युवा न केवल उनके लिए देख रहे हैं बल्कि उनसे प्रभावित भी हैं और उन्हें गूगल द्वारा ने महत्वपूर्ण युवा प्रभावकों में से एक के रूप में चुना है। वे इस महीने की शुरुआत में हुमा को आमंत्रित किया था, जिसके बाद हुमा ने अपने व्यस्त काम में से समय निकालकर न्यूयॉर्क में गूगल के हेड कॉर्टर पहुंची जहाँ वे गूगल के टीम से मिली तथा बाते की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़