ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन कोरोना वायरस से संक्रमित, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
अभिनेता ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी है। पिंकी के पति एवं फिल्म निर्माता राकेश रौशन ने इसकी जानकारी दी। पिंकी एक हफ्ते पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी थी।
मुंबई।अभिनेता ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी है। पिंकी के पति एवं फिल्म निर्माता राकेश रौशन ने इसकी जानकारी दी। पिंकी एक हफ्ते पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी थी। पिंकी बृहस्पतिवार को 67 साल की हुयी है। इस संबंध में जब राकेश रौशन से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है। रौशन ने कहा, हां यह सही है। उनमें इसका कोई लक्षण नहीं है और वह अपने घर में पृथक- वास में है।
इसे भी पढ़ें: राजामौली की फिल्म 'RRR' का टीजर रिलीज, देखिए भीम का दमदार अंदाज
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में पिंकी रोशन ने इस खबर की पुष्टि की और बताया कि उन्हें कोई लक्षण नहीं है। उन्होंने कहा, "प्रत्येक 20 दिन के अंदर हम सभी को एहतियात के तौर पर जाँच करवाते रहे हैं। इसमें हमारे सभी परिवार और कर्मचारी शामिल हैं। इस बार, लगभग एक सप्ताह पहले, मैंने COVID-19 सकारात्मक सीमा रेखा का परीक्षण किया। मेरे पास कोई लक्षण नहीं हैं और मेरे डॉक्टरों ने मुझे बताया कि मेरे योग और व्यायाम शासन ने इसे नियंत्रण में रखने में एक बड़ी मदद की है। हालांकि इसका मतलब था कि मेरे पास 15 दिनों से वायरस था। मुझे कल एक और परीक्षण से गुजरना होगा और चलो उम्मीद करते हैं। नकारात्मक वो होगा।
इसे भी पढ़ें: 'आर्या' फेम एक्ट्रेस प्रियाशा भारद्वाज ने कहा- मैं मुंबई एक्टिंग करने आयी हूं, हीरोइन बनने नहीं
ऋतिक रोशन का परिवार कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी सुरक्षा उपाय कर रहा है और पिंकी रोशन घर के अलग हिस्से में हैं। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी को अलग-अलग स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया है कि कोई और उससे घातक संक्रमण का अनुबंध न करे।
अन्य न्यूज़