'आर्या' फेम एक्ट्रेस प्रियाशा भारद्वाज ने कहा- मैं मुंबई एक्टिंग करने आयी हूं, हीरोइन बनने नहीं

 Priyasha Bhardwaj
रेनू तिवारी । Oct 22 2020 10:38AM

वेब सीरिज ‘आर्या’ में सुष्मिता सेन की छोटी बहन के किरदार में अपने अभिनय से वाहवाही बटोरने वाली अभिनेत्री प्रियाशा भारद्वाज का कहना है कि मनोरंजन उद्योग में परिवारवाद तो है, लेकिन नए लोगों के लिए अच्छे काम के मौकों की भी कमी नहीं है।

गुवाहाटी। वेब सीरिज ‘आर्या’ में सुष्मिता सेन की छोटी बहन के किरदार में अपने अभिनय से वाहवाही बटोरने वाली अभिनेत्री प्रियाशा भारद्वाज का कहना है कि मनोरंजन उद्योग में परिवारवाद तो है, लेकिन नए लोगों के लिए अच्छे काम के मौकों की भी कमी नहीं है।

इसे भी पढ़ें: अनिल कपूर ने शेयर की शर्टलेस तस्वीर, बताया 63 साल में भी कैसे दिखते है जवान

भारद्वाज अब अमेजन प्राइम की बहुप्रतीक्षित वेब सीरिज ‘मिर्जापुर 2’ में नजर आएंगी जो 23 अक्टूबर से प्रसारित होगी। उन्होंने पीटीआई-को बताया,“परिवारवाद है, लेकिन मैं इस तरह से प्रोजेक्ट चुन रही हूं कि इसका मुझ पर प्रभाव नहीं पड़ रहा। मैंने 200 ऑडिशन दिए, जिसमें से केवल 40 में कामयाबी मिली।

इसे भी पढ़ें: सीने मेतेज दर्द के बाद एक्ट्रेस दीप्ति नवल ने कराई एंजियोप्लास्टी, कहा- अब ठीक हूं

हालांकि मैं इतना कमा ले रही हूं की यहां रह सकूं। मुंबई में बहुत काम है।” अभिनेत्री ने कहा कि वे अपने कैरियर की दिशा से खुश हैं क्योंकि वह मुंबई हीरोइन बनने नहीं बल्कि अभिनय के सपने को साकार करने आयी थीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़